WWE और The Rock के बीच अनबन की अफवाहों को लेकर आया अहम अपडेट, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

..
द रॉक ने WWE में वापसी को टाल दिया था
द रॉक ने WWE में वापसी को टाल दिया था

The Rock and Roman Reigns: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) की वापसी और रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) में संभावित मैच से जुड़ी कई खबरें सामने आई थी। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में WWE और द ग्रेट वन के बीच रिश्तों के बारे में बताया गया है।

GiveMeSport पर बात करते हुए WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी में मौजूद किसी भी सुपरस्टार या ऑफिशियल का द रॉक से कोई भी बैर नहीं है। हॉलीवुड सुपरस्टार के लिए अगले साल होने वाले WrestleMania या किसी भी बड़े इवेंट में वापसी के सभी रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा,

"क्या द रॉक के प्रति किसी का बैर है? मुझे ऐसा नहीं लगता है। बिल्कुल स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की तरह उनके लिए भी कंपनी के सभी दरवाजे खुले हैं। शायद उन्होंने यह कहा होगा कि हम ऐसा अगले साल करेंगे। जब इतने बड़े सुपरस्टार्स ऐसा कहते हैं, तब कंपनी को 'हाँ' करना ही होता है।"

WWE और द रॉक के बीच बैर की अफवाहें निराधार है और इस शॉकिंग खुलासे से यह चीज़ साफ हो गई है। पीपल्स चैंपियन और दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी के बीच रिश्ते पहले की तरह मजबूत हैं। हॉलीवुड स्टार ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़कर WrestleMania 39 को मेन इवेंट करने से मना कर दिया था क्योंकि उनके पास शेप में आने के लिए पर्याप्त समय नहीं था।

WWE WrestleMania 39 में The Rock की वापसी नहीं होने पर Triple H के विचार आए सामने

कई फैंस का मानना था कि द रॉक WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ दिख सकते थे। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि फैंस को इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच को कभी भी ऐसा नहीं लगा था कि ग्रेट वन, शो ऑफ द शोज के लिए वापसी कर सकते थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि द रॉक कब स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी करते हैं। शायद WrestleMania 40 में वापसी के लिए रॉक पहले से तैयारी शरू कर देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now