'मैं उनके खिलाफ मैच जरूर चाहूंगा' - WWE के पूर्व चैंपियन ने फेमस यूट्यूबर के खिलाफ मैच की जताई इच्छा

baron corbin logan paul wwe
पूर्व यूएस चैंपियन ने लोगन पॉल के साथ मैच की इच्छा जताई

WWE: बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) को WWE मेन रोस्टर पर काम करते-करते एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है। उन्होंने अपने करियर में कई दिग्गजों के साथ रिंग शेयर की है, लेकिन पिछला कुछ समय उनके लिए संघर्ष भरा रहा है। वो भी अपने संघर्षपूर्ण दौर से वाकिफ हैं और अब उन्होंने एक सेलिब्रिटी सुपरस्टार के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई है।

हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने कॉर्बिन से पूछा कि क्या वो अब भी लोगन पॉल के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए पूर्व यूएस चैंपियन ने कहा कि वो इस मैच का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे, लेकिन इससे पहले वो दोबारा अच्छी लय प्राप्त करना चाहते हैं।

आपको याद दिला दें कि बैरन कॉर्बिन को हाल ही में कैमरन ग्राइम्स के खिलाफ केवल 6 सेकंड में हार झेलनी पड़ी, जिसके कारण कॉर्बिन के फैंस काफी निराश दिखाई दिए। खैर ये तो समय ही बताएगा कि कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान बनाए हुए हैं।

WWE सुपरस्टार Baron Corbin ने Logan Paul के बारे में क्या कहा?

साल 2021 में लोगन पॉल ने WrestleMania 37 में अपीयरेंस दिया था, जहां वो केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में सैमी ज़ेन के साथी के रूप में रिंगसाइड पर मौजूद रहे। उस मैच में ओवेंस की जीत के बाद पॉल ने ज़ेन पर अटैक कर उन्हें धोखा दिया था, वहीं द प्राइज़फाइटर ने भी यूट्यूब स्टार को जोरदार अंदाज में स्टनर लगाकर चौंका दिया था।

उस शो के कुछ हफ्तों बाद कॉर्बिन गेस्ट बनकर The Pat McAfee शो पर आए, जहां उन्होंने बॉक्सिंग के प्रति अपने लगाव और लोगन पॉल के बारे में चर्चा करते हुए कहा:

"मैं बॉक्सिंग के खेल को बहुत मिस करता हूं और मौजूदा समय में इस खेल में बहुत कमाई है। जेक पॉल या उनके भाई अगर बॉक्सिंग मैच के लिए तैयार हैं तो मेरा सामना कीजिए। अगर मुझे अच्छा पैसा मिला तो मैं उनमें से किसी एक के चेहरे की दशा बिगाड़ना चाहूंगा। मैं शायद एक ही समय पर उन दोनों से भिड़ सकता हूं। बॉक्सिंग के बारे में खास बात ये है कि जब आप पंच लगाते हैं तो उसका प्रभाव आपको बता देता है कि फाइट समाप्त होने वाली है। आपको पता होता है कि आपका विरोधी नीचे गिरने वाला है। मुझे लगता है कि मेरे बॉक्सिंग मुकाबले बहुत खतरनाक रह सकते हैं।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now