"Roman Reigns मुझे देखकर डर गए थे"-Goldberg ने WWE SmackDown में पिछले हफ्ते अपनी वापसी पर पहली प्रतिक्रिया दी 

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच शानदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। गोल्डबर्ग ने कहा कि इस मैच से पहले रोमन रेंस उनसे चौंकन्ने हो गए हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में गोल्डबर्ग ने एंट्री की थी। गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी और WWE ने दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया।

WWE Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच होगा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

WWE's The Bump के हालिया एपिसोड में गेस्ट बनकर दिग्गज गोल्डबर्ग नजर आए। गोल्डबर्ग ने Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले मैच को हाइप किया। उन्होंने अपनी वापसी पर कहा,

आप सभी ने देखा कि जब मैंने एंट्री की तो रोमन रेंस का रिएक्शन कैसा था। वो एकदम डर गए थे। वैसे ये चीज़ कुछ साल पहले ही हो जाती। मुझे नहीं पता कि वो मुझसे दूर क्यों गए। मैं एक बात कहना चाहूंगा कि कभी भी रोमन रेंस जैसे चैंपियन के साथ मैच का मौका मिले तो ये एक सम्मान की बात होगी। मुझे पता है कि जब रोमन रेंस ने मुझे देखा तो वो डर गए थे। मैंने उनकी आंखों में ये चीज़ देखी थी। मैंने अपनी बॉडी पर बहुत काम किया। इस प्वाइंट पर इज्जत कमाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है लेकिन मैं जानता हूं ये काम कैसे होगा। रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार के साथ किस तरह मुकाबला करना है वो अच्छे से जानता हूं।

youtube-cover

गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया। Elimination Chamber 2022 में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। सऊदी अरब में फैंस को बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है। इन दोनों के बीच मैच में लैसनर भी एंट्री कर सकते हैं। लैसनर अपना बदला पॉल हेमन और रोमन रेंस से जरूर लेंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार सकते हैं। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 520 दिन से ज्यादा हो गए। शायद अब उनकी बादशाहत खत्म हो सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now