WWE SmackDown 26 फरवरी 2019: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंग

Enter caption

रॉ के धमाकेदार एपिसोड के बाद रॉ की रेटिंग्स ने जबरदस्त उछाल मारी तो लोगों को लगा कि हमें स्मैकडाउन में भी कुछ ऐसा ही धमाकेदार देखने को मिलने वाला है लेकिन शायद कंपनी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कंपनी का पूरा ध्यान रॉ पर ही लगा हुआ था जिससे कंपानी स्मैकडाउन के लिए कुछ खास प्लान नहीं कर पाई। हालांकि रैसलरों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया लेकिन फिर भी यदि कंपनी थोड़ा ध्यान स्मैकडाउन पर भी दे देती तो काफी अच्छा होता। इसके अलावा आज हुए स्मैकडाउन में कोफी किंग्स्टन को विंस मैकमैहन ने आश्चर्यजनक रूप से हटाते हुए केविन ओवेंस को फास्टलेन के लिए डेनियल ब्रायन के खिलाफ टाइटल शॉट दे दिया हालांकि केविन ओवेंस का पार्टनर कोफी को ही बनाया गया है।

खैर, इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में हमें कुछ रैसलरों के जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले। कोफी किंग्स्टन जहां एलिमिनेशन चैंबर के बाद से दर्शकों के पसंदीदा बन गए तो वहीं डेनियल ब्रायन भी अपना काम बखूबी करते हुए देखे गए। इनके अलावा केविन ओवेंस, शार्लेट फ्लेयर और हार्डी बॉयज ने कुछ ऐसा प्रदर्शन किया कि स्मैकडाउन लाइव की स्टोरीलाइन की कमियों को इनके प्रदर्शन ने छिपा दिया।

खैर, आइये आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में रैसलरों की उनके प्रदर्शन के आधार पर पावर रैंकिंग करते हैं-


#5) डेनियल ब्रायन

Enter caption

वर्तमान चैंपियन डेनियल ब्रायन की जोड़ी एरिक रोवन के साथ बनाई गई है ताकि एरिक, डेनियल ब्रायन को टाइटल डिफेंस करने में उनकी मदद कर सके। इस स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन-एरिक रोवन के साथ कोफी किंग्स्टन-केविन ओवेंस से हेड टू हेड हुए। हालांकि इस मैच में ब्रायन की टीम हार गई लेकिन देखा जाए तो डेनियल ब्रायन ने मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।

इस वजह से डेनियल ब्रायन पावर रैंकिंग में नंबर 5 पर काबिज हुए हैं।

#4) हार्डी बॉयज

Enter caption

हार्डी बॉयज इस एपिसोड में द बार के साथ हेड टू हेड हुए। इस मैच में शुरुआत में तो हार्डी बॉयज, द बार के ऊपर भारी पड़ रहे थे लेकिन जल्द ही द बार ने वापसी करते हुए हार्डी बॉयज पर काफी दवाब बना लिया। लेकिन हार्डी ब्रदर्स काफी जोश में थे और उन्होंने हर नहीं मानी और मैच के अंत मे बाजी अपने नाम ही कर ली।

अपने प्रदर्शन के कारण उन्हें पावर रैंकिंग में नंबर 4 पर रख गया है।


#3) शार्लेट फ्लेयर

Enter caption

शार्लेट फ्लेयर की पॉपुलैरिटी भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने इस स्मैकडाउन लाइव में बेहतरीन प्रोमो देकर साबित कर दिया कि उनकी माइक स्किल्स शानदार हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि रोंडा राउजी और बैकी लिंच दोनों ही मुझसे डरती हैं और इसी वजह से रोंडा ने अपना टाइटल छोड़ दिया क्योंकि उसे डर है कि यदि वो मुझसे लड़ेगी तो मैं उसे आसानी से हरा दूंगी।

शार्लेट ने बेहतरीन प्रोमो दिया और इसी वजह से शार्लेट पावर रैंकिंग में नंबर 3 पर काबिज हुईं।

#2) कोफी किंग्सटन

Enter caption

कोफी किंग्स्टन ने जब से अपनी वापसी की है, फैंस पर उनकी जबरदस्त छाप पड़ी है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कोफी किंग्स्टन इतने बेहतरीन परफॉर्मर होंगे। कोफी ने डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन के खिलाफ लड़े मैच में केविन ओवेंस का साथ देकर ब्रायन की टीम को आसानी से धूल चटा दी। उनके परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया लेकि फैंस इस बात से काफी दुखी हुए की टाइटल शॉट उनसे छीन लिया गया हूं।

इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण वे नंबर 2 पर काबिज हुए।


#1) केविन ओवेंस

Enter caption

केविन ओवेंस ने काफी लंबे समय बाद वापसी की और दर्शक इस बात से काफी हैरान हुए की उन्हें आते ही टाइटल शॉट कैसे दे दिया गया। केविन ने कोफी के साथ मिलकर ब्रायन की टीम की बहुत जबरदस्त धुलाई करी और मैच को अपने नाम किया।

केविन ओवेंस ने इस मैच में काफी जोरदार प्रदर्शन किया और नंबर 1 पर काबिज हुए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now