"जॉन सीना ने WWE में आने के लिए टाइम निकाला और इसके लिए पूरा लॉकर रूम उनका आभारी रहेगा"

WWE दिग्गज ने जॉन सीना को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने जॉन सीना को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

हाल ही में WWE हाउस शो में जॉन सीना (John Cena) ने मिस्टीरियो फैमिली के साथ मिलकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज का सामना किया था। जॉन सीना की टीम को इसमें जीत मिली थी। DAZN को हाल ही में रे मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया और जॉन सीना की जमकर तारीफ की। रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने कहा कि जॉन सीना हाउस शो कर रहे हैं और पूरा WWE लॉकर रूम इसके लिए उनका आभारी है।

जॉन सीना को लेकर WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

WWE में सीना ने जब से वापसी की तब से सभी फैंस खुश नजर आ रहे हैं। फैंस के अलावा कई सुपरस्टार्स ने भी इस पर अपनी खुशी जताई। सीना के साथ इस समय रे और डॉमिनिक हाउस शो में काम कर रहे हैं। डॉमिनिक को जरूर इस चीज से फायदा मिल रहा होगा। रे मिस्टीरियो भी ये बात कह चुके हैं। इंटरव्यू में सीना को लेकर रे ने कहा,

ये सिर्फ मनोबल के लिए ही ठीक नहीं है बल्कि फैंस इंटरटेन हो रहे हैं। सीना को देखने के लिए फैंस टिकट खरीद रहे हैं। मेरा पूरा परिवार इस समय यहां मौजूद हैं। सीना ने रेसलिंग वर्ल्ड में इस तरह का अपना नाम बनाया है। अब उन्होंने हॉलीवुड में भी कदम रख लिया है और इसके बाद भी वो यहां आते रहते हैं। हम उन्हें रिंग में अंतिम बार नहीं देख रहे हैं। सीना आगे भी नजर आते रहेंगे। सीना ने इस बार वक्त निकाला और इसके लिए पूरा WWE लॉकर रूम उनका आभारी रहेगा।

रे मिस्टीरियो ने इस बार जॉन सीना को लेकर काफी अच्छी बातें कह दी। वैसे सीना और रे मिस्टीरियो ने साथ में बहुत काम किया है। दोनों का इतिहास WWE में जबरदस्त रहा और फैंस ने भी इनका अच्छा सपोर्ट हमेशा किया।

SummerSlam 2021 में रोमन रेंस का मुकाबला इस बार WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ होगा। WWE इतिहास के सबसे बड़े रीमैच को देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन दोनों के मैच का ऑफिशियल ऐलान हुआ, हालांकि रेंस अभी भी नाराज नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वो कुछ धमाल मचा सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now