WWE Raw में निराशा हाथ लगने के बाद Roman Reigns के भाई ने खोया आपा, Cody Rhodes को पांच शब्दों में भेजा कड़ा संदेश

Pankaj
WWE Raw के मेन इवेंट में फैंस को आया मजा
WWE Raw के मेन इवेंट में फैंस को आया मजा

Solo Sikoa: WWE Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते शानदार रहा था। रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का आमना-सामना हुआ। इस दौरान सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) भी मौजूद थे। सिकोआ ने अब रोड्स को ट्विटर के जरिए मैसेज भेजा है।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स का सैगमेंट इस हफ्ते अच्छा रहा। प्रोमो बैटल में इस बार रोमन के ऊपर कोडी भारी पड़े। रोड्स ने द ब्लडलाइन को लेकर कुछ ऐसी बातें कही जो रेंस को बुरी लग गई। रेंस माइक फेंककर रिंग से बाहर चले गए थे। इसके बाद सिकोआ और कोडी का आमना-सामना हुआ। रोमन ने सिकोआ को बाहर बुलाया। इस दौरान रोड्स ने सोलो से कहा कि वो उनके लिए तैयार नहीं है।

सिकोआ को गुस्सा आ गया। सिकोआ जैसे ही रोड्स को मारने गए उन्होंने किक मार दी। इसके बाद फिर से सोलो उन्हें मारने के लिए तैयार हुए। रेंस ने आकर सोलो को पकड़ लिया। रोमन ने सोलो को शांत कराया और अपने साथ ले गए। सिकोआ ने ट्विटर पर Now we have a problem लिखा। इसके जरिए उन्होंने कोडी के ऊपर निशाना साधा।

क्या WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस की जीत होगी?

WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच मैच शानदार रहेगा। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। यहां से एक बात समझ आ रही है कि इस मैच में सोलो सिकोआ का भी तगड़ा रोल रहेगा। वो मैच में दखलअंदाजी कर कोडी के ऊपर हमला कर सकते हैं। द उसोज़ शायद रेंस के साथ नहीं रहेंगे। उनका मुकाबला मेनिया में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा।

कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ से सावधान रहना पड़ेगा। कोडी कई बार रेंस को हराने का दावा कर चुके हैं। रेंस की बादशाहत को वो इस बार खत्म कर सकते हैं। हालांकि ये काम उनके लिए बहुत कठिन होगा। WWE ने भी इस मैच के लिए कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा। अब देखना होगा कि रेंस के ऊपर रोड्स जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now