पूर्व WWE चैंपियन की इच्छा, रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना चाहता है बड़ा मैच

Ankit
रोमन रेंस
रोमन रेंस

सुपरस्टार मिज WWE में काफी कामयाब रेसलर में से एक हैं। कंपनी में रहते हुए उन्होंने 19 टाइटल पर कब्जा किया है। हालांकि इसके बावजूद द मिज कंपनी में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जिसकी उनको तलाश है। पूर्व चैंपियन ने अब बताया की वो कंपनी के बड़े फेस के खिलाफ लड़ना चाहेंगे और उन्हें बड़ी चैंपियनशिप जीतने की काफी भूक हैं।

ये भी पढ़ें-WrestleMania 36 के बाद होगा सुपरस्टार शेकअप,पूर्व चैंपियन का SmackDown से Raw में जाना लगभग तय

मिज को कुछ वक्त पहले फीन्ड के खिलाफ स्टोरीलाइन में डाला गया था लेकिन अब फिर से उनकी जगह डेनियल ब्रायन को दे दी गई है। मिज इस वक्त स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और वो अच्छा काम कर रहे हैं।

रोमन रेंस मुझे पसंद है, वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं और मैं उनसे लड़ना चाहता हूं। स्मैकडाउन हो या फिर रॉ कहीं भी उनके साथ मुकाबला करना चाहता हूं। साथ ही मैं बड़ी चैंपियनशिप पर कब्जा करना पसंद करुंगा जैसे WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल टाइटल।

फिलहाल मिज इस वक्त न्यू डे खिलाफ फ्यूड में चल रहे हैं। माना जा रहा है कि द मिज एक बार फिर से अपने पुराने दोस्त जॉन मॉरिसन के साथ टीम बनाकर न्यू डे खिलाफ लड़ सकते हैं। खैर, अब देखना होगा कि क्या WWE द मिज को भविष्य में रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ उतारता है नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now