WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns को पूर्व चैंपियन ने दी खतरनाक धमकी, मेन इवेंट में 9 Superstars ने मिलकर मचाई तबाही

WWE
WWE Raw का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा

WWE Raw का एक और एपिसोड खत्म हो गया है। यह सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) से पहले रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड था और इसमें कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच का ऐलान हुआ और साथ ही रोमन रेंस को खतरनाक धमकी दी गई। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए नज़र डालते हैं Raw में क्या-क्या हुआ।

#) WWE Raw में केविन ओवेंस का सैगमेंट

केविन ओवेंस ने SmackDown में अपनी वापसी और Survivor Series WarGames में ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर की टीम को जॉइन करने का कारण बताया। ओवेंस ने रोमन रेंस को धमकी दी और कहा कि अगले हफ्ते ट्राइबल चीफ को दिखाएंगे कि वो क्या कर सकते हैं। ओवेंस ने दावा किया कि वो रेंस को हराकर उनकी चैंपियनशिप को जीतेंगे। इसके बाद उन्होंने रिंग में मैकइंटायर, शेमस, रिज हॉलैंड और बुच को बुलाया। इन चारों ने क्राउड के बीच में से जबरदस्त एंट्री की। उन्होंने कहा कि वो वॉरगेम्स के लिए तैयार हैं और Bloodline को सबक सिखाना चाहते हैं। जजमेंट डे के सदस्यों ने एंट्री की और इस बीच दोनों ग्रुप्स ने एक दूसरे पर निशाना साधा। यहां से टैग टीम मैच बुक हुआ।

#) WWE Raw में ब्रॉलिंग ब्रूट्स vs जजमेंट डे

यह सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ और सभी सुपरस्टार्स ने बैंगर मैच दिया। मुकाबले में कई शानदार मूव्स देखने को मिले, साथ ही कभी हील तो कभी फेस टीम का पलड़ा भारी देखने को मिला। मुकाबले के अंत में शेमस ने पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो को 10 बीट्स दिए और फिर ब्रोग किक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने फेस टीम पर अटैक कर दिया। हालांकि ओसी ने ब्रूट्स की मदद की और फिर रिंग में ओवेंस ने फिन बैलर को स्टनर दिया।

विजेता: ब्रॉलिंग ब्रूट्स

#) WWE Raw में जॉनी गार्गानो vs ओमोस

पहले यह मुकाबला जॉनी गार्गानो और द मिज़ के बीच होने वाला था, लेकिन मिज़ ने कहा कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी जगह ओमोस यह मैच लड़ेंगे। ओमोस ने पूरी तरह से मैच में डॉमिनेट किया और गार्गानो को कोई मौका नहीं दिया। इस बीच मिज़ ने भी जॉनी पर चीप शॉट हिट किया। गार्गानो ने पलटवार करने का प्रयास किया और तीन सुपर किक्स भी लगाई। उन्होंने जब टॉप रोप से मूव लगाने की कोशिश की, तभी ओमोस ने उन्हें चोकस्लैम देते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: ओमोस

#) WWE Raw में सैथ रॉलिंस का इंटरव्यू

यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस का सैटालाइट के जरिए इंटरव्यू हुआ और यहां सैथ रॉलिंस ने Survivor Series WarGames में यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के बारे में बात की। रॉलिंस ने लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के ऊपर निशाना साधा। साथ ही दावा किया कि वो Survivor Series में अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे।

#) WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी vs मुस्तफा अली

मैच के शुरू होते ही ऑस्टिन थ्योरी ने मुस्तफा अली पर धावा बोल दिया और इस बीच अली ने पलटवार करने का प्रयास किया, लेकिन थ्योरी ने उन्हें बिल्कुल भी कामयाब नहीं होने दिया। थ्योरी ने अली को एप्रन और बैरिकेड पर दे मारा और फिर उन्हें रिंग के अंदर लेकर आए। अली ने यहां मौका बनाया और सुपर किक लगाए और फिर बैकब्रेकर हिट किया। हालांकि थ्योरी ने उन्हें टर्नबकल में धकेल दिया और दोनों टॉप रोप पर थे, जहां अली ने सनसेट फ्लिप लगाई। उन्होंने 450 स्पलैश भी लगाया, लेकिन ऑस्टिन खुद को बचाने में कामयाब हुए। अंत में थ्योरी ने अली पर A-टाउन डाउन हिट किया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: ऑस्टिन थ्योरी

मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने रिंग में एंट्री की और दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे की बेइज्जती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। इस बीच लैश्ले और थ्योरी के बीच ब्रॉल की शुरुआत हुई। लैश्ले का पलड़ा यहां भारी रहा और उन्होंने आसानी से थ्योरी को इधर से उधर फेंका। थ्योरी ने लैश्ले पर चेयर से अटैक किया, लेकिन ऑल-माइटी पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। थ्योरी वहां से भाग गए और लैश्ले भी उनके पीछे भागे। बैकस्टेज थ्योरी ने अली को लैश्ले की तरफ धक्का देते हुए खुद को बचाया। लैश्ले का गुस्सा अली पर फूटा और एरीना में ले जाकर चोटिल अली का बुरा हाल कर दिया। लैश्ले ने अली को हर्ट लॉक में भी जकड़ा।

#) WWE Raw में अल्फा अकादमी vs मैट रिडल और इलायस

इलायस और चैड गेबल ने मैच की शुरुआत की। फेस टीम का पलड़ा कुछ समय तक भारी रहा, लेकिन जल्द ही हील टीम ने भी मोमेंटम हासिल करते हुए इलायस और मैट रिडल पर दबदबा बनाया। गेबल और ओटिस ने मिलकर रिडल को डॉमिनेट किया। उन्होंने पूर्व चैंपियन को टैग नहीं देने दिया। मुश्किल से रिडल ने इलायस को टैग दिया और यहां से मैच का रुख पूरी तरह से बदल गया। इलायस ने अपना फिनिशर लगाया और फिर टैग गेबल को दे दिया। रिडल ने फ्लोटिंग ब्रो हिट करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: मैट रिडल और इलायस

#) WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर vs बैरन कॉर्बिन

बैकस्टेज सैगमेंट के बाद बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच बुक हुआ। मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मैच में कई बार किकआउट देखने को मिला और इसी वजह से अंत तक कहना मुश्किल था कि दोनों सुपरस्टार्स में से आखिर किसकी जीत होगी। जेबीएल ने एक मौके पर मैकइंटायर का ध्यान भटकाया, लेकिन अंत में अकीरा टोजावा ने आकर हॉल ऑफ फेमर की हैट चुरा ली और इसका फायदा उठाते हुए मैकइंटायर ने कॉर्बिन पर क्लेमोर किक लगाई। इसी के साथ मैकइंटायर ने पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: ड्रू मैकइंटायर

बैकस्टेज द ओसी का इंटरव्यू हो रहा था और तभी रिया रिप्ली ने मिया यिम पर अटैक कर दिया। जजमेंट डे और द ओसी के मेंबर्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। प्रीस्ट ने गैलोज को कार पर धक्का दे दिया। बाद में उन्हें अलग किया गया।

#) WWE Raw में रिया रिप्ली vs ओस्का (विमेंस वॉरगेम्स के लिए एडवांटेज मैच)

मेन इवेंट में विमेंस वॉरगेम्स मैच से पहले बियांका ब्लेयर ने Survivor Series WarGames मैच को हाइप किया और जल्द ही डैमेज कंट्रोल, रिया रिप्ली और निकी क्रॉस ने एंट्री की। उन्होंने प्रोमो देते हुए फेस टीम पर निशाना साधा और इसी के साथ मैच की शुरुआत हुई। इस मैच के लिए दोनों ग्रुप के मेंबर्स बैकस्टेज चली गईं। रिंग में इस बीच दोनों पूर्व चैंपियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे की बुरी हालत करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। यह मैच रिंग के साथ बाहर भी चला और एक्शन पैक मैच को फैंस ने भी काफी पसंद किया। दोनों सुपरस्टार्स ने हार नहीं माने और इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। डैमेज कंट्रोल और ओस्का के मेंबर्स भी रिंग के पास आ गए हैं। अंत में रिया रिप्ली ने ओस्का पर रिपटाइड हिट किया और फिर उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: रिया रिप्ली।

मैच के बाद दोनों टीमों के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरुआत हो गई, लेकिन नंबर्स गेम के खिलाफ होने के बावजूद ब्लेयर की टीम ने जबरदस्त टक्कर दी। ओस्का ने टॉप रोप से सभी सुपरस्टार्स पर क्रॉसबॉडी मूव लगाया। बियांका की टीम के आखिरी मेंबर का ऐलान अभी भी नहीं हुआ है। इसी के साथ Survivor Series WarGames से पहले Raw के आखिरी एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

App download animated image Get the free App now