रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में शतक लगा चुके हैं

टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां 

3. मनीष पांडे (79*)

Ad
मनीष पांडे
Ad

फरवरी 2018 में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी। 21 फरवरी 2018 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में मनीष पांडे ने 48 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 19वें ओवर में ही ये मैच जीत लिया था।

Ad

4. विराट कोहली (72*)

Ad
विराट कोहली
Ad

2014 टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए । जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Ad

5. शिखर धवन (72)

Ad
शिखर धवन
Ad

18 फरवरी 2018 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में शिखर धवन ने 39 गेंदों पर शानदार 72 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में धवन ने 2 छक्के और 10 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 बनाए थे इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 175 रन ही बना पाई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda