• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • एशेज 2019 (Ashes 2019)
  • Ashes 2019, मैनचेस्टर टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से हराया, एशेज को किया रिटेन
इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 197 रनों पर सिमटी

Ashes 2019, मैनचेस्टर टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से हराया, एशेज को किया रिटेन

मैनचेस्टर में खेले जा रहे एशेज 2019 के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। पांचवें और अंतिम दिन मेजबान इंग्लैंड 383 रनों का पीछा करते हुए 197 रनों पर ही सिमट गयी। स्टीव स्मिथ (211 और 82) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को भी रिटेन कर लिया हैं

अंतिम दिन इंग्लैंड को 365 रनों की आवश्यकता थी, जबकि उसके 8 विकेट सुरक्षित थे। कल के नाबाद बल्लेबाज जो डेनली और जेसन रॉय आज पारी की शुरुआत करने आये। इंग्लैंड को जल्द ही दो झटके लग गये, जब जेसन रॉय 31 रन बनाकर 66 के स्कोर पर और बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर 74 के स्कोर पर आउट हुए। लंच के समय इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 87 का स्कोर बना लिया था।

Ad

यह भी पढ़ें :इंडिया रेड ने चौथे दिन इंडिया ग्रीन को एक पारी और 38 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा

दूसरे सत्र के शुरू में ही सलामी बल्लेबाज जो डेनली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 93 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। जो डेनली ने 53 रन बनाये और नाथन लियोन ने उनका विकेट लिया। मुश्किल परिस्थितियों में जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। टीम को अगला झटका 138 के स्कोर पर बेयरस्टो के रूप में लगा। दूसरे छोर से जोस बटलर ने अपनी आक्रामक शैली के विपरीत संभलकर बल्लेबाजी की। बटलर ने क्रेग ओवरटन के साथ मिलकर मैच को तीसरे सत्र तक धकेला।

अंतिम सत्र के दौरान जोश हेजलवुड ने बटलर को 172 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। बटलर ने 111 गेंदों का सामना किया और 33 रन बनाये। निचले क्रम में क्रेग ओवरटन और जैक लीच ने कंगारू गेंदबाजों के सामने दृढ़ता से बल्लेबाजी की और लगभग 14 ओवर झेले, लेकिन मैच ड्रॉ करवाने में असफल रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में पैट कमिंस ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। एशेज सीरीज 2019 का पांचवां और अंतिम मैच 12 सितंबर से लंदन में खेला जायेगा।

Ad

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया :497/8 और 186/6 पारी घोषित

Ad

इंग्लैंड: 301 और 197

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda