मयंक अग्रवाल

AUS vs IND - फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मयंक अग्रवाल के गेंदबाजी आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी गेंदबाजी की। कप्तान कोहली ने छठे गेंदबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल का प्रयोग किया लेकिन उन्होंने सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी की।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सिडनी वनडे में सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे थे। इसी वजह से कप्तान विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल से गेंदबाजी कराने का फैसला किया लेकिन वो भी महंगे साबित हुए। मयंक अग्रवाल ने अपने एक ओवर के स्पेल में 10 रन दे दिए। इससे पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मयंक अग्रवाल को गेंदबाजी करते देखा गया था और इससे अंदाजा लग गया था कि वो इस मुकाबले में छठे गेंदबाज के तौर पर बॉलिंग कर सकते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 साल के लंबे अंतराल के बाद मोइसिस हेनरिक्स की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

Expand Tweet

मयंक अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 विकेट चटकाए हैं

Ad

मयंक अग्रवाल को गेंदबाजी करता देख सभी लोग चौंक गए होंगे, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी नहीं की थी। इसीलिए जब उनको कप्तान कोहली ने गेंद थमाई तो सभी लोग हैरान रह गए, हालांकि मयंक अग्रवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गेंदबाजी कर चुके हैं और 3 विकेट भी चटका चुके हैं।

मयंक अग्रवाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19 पारियों में 59.3 ओवर गेंदबाजी की है और 3.81 की इकॉनमी रेट से 227 रन दिए हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 2/18 है। इसके अलावा लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में उन्होंने 4 बार गेंदबाजी की है, हालांकि इस दौरान वो कोई विकेट नहीं चटका पाए।

Ad
Expand Tweet

मयंक अग्रवाल भले ही अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित ना कर पाए हों लेकिन भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि अगले मुकाबलों में वो ज्यादा गेंदबाजी करें और विकेट भी निकालें। क्योंकि इस वक्त भारतीय टीम छठे गेंदबाज की समस्या से जूझ रही है और ऐसे में अगर मयंक अग्रवाल जैसे प्लेयर गेंदबाजी का ऑप्शन देते हैं तो फिर टीम के लिए काफी अच्छी बात होगी।

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

Ad
Edited by
Nitesh
 
See more
More from Sportskeeda