ऑस्ट्रेलियाई टीम की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वॉर्नर और फिंच की जोड़ी ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 12वीं बार शतकीय साझेदारी की। ये कारनामा उन्होंने भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान किया।
डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। पहले वनडे मुकाबले में भी इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी। सलामी जोड़ी के तौर पर दोनों बल्लेबाजों के बीच ये 12वीं शतकीय साझेदारी थी और इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सहवाग और सचिन की जोड़ी ने भी ओपनर के तौर पर 12 बार शतकीय साझेदारी की थी। उन्होंने 93 पारियों में 12 बार सेंचुरी पार्टनरशिप की थी, जबकि वॉर्नर और फिंच ने सिर्फ 70 पारियों में ही ये कारनामा कर दिया।
ये भी पढ़ें: 3 साल के लंबे अंतराल के बाद मोइसिस हेनरिक्स की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
इस मामले में रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है जिन्होंने 136 पारियों में 21 शतकीय साझेदारियां की थी। वहीं दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी है जिन्होंने 114 पारियों में 16 शतकीय साझेदारी की थी। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 107 पारियों में 16 सेंचुरी पार्टनरशिप की है। इसके अलावा गार्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस की जोड़ी ने 102 पारियों में 15 बार शतकीय साझेदारी की थी।
डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने बेहतरीन पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 39 गेंदों में अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया और 77 गेंदों में 7 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से 83 रनों की शानदार पारी खेली। आरोन फिंच ने 60 गेंदों में अपना 28वां अर्धशतक पूरा किया और 69 गेंदों में 6 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाये।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद की गेंदबाजी, स्टीव स्मिथ का विकेट निकाला