• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

आईपीएल 2019: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

आईपीएल का 49 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बैंगलोर में खेला गया। बारिश के खलल के कारण यह मैच 5-5 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक ली।

जवाब में राजस्थान ने सिर्फ 3.2 ओवर ही बल्लेबाजी की। एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच रद्द हुआ। रद्द होने के कारण दोंनो ही टीमों को एक-एक अंक मिले।

Ad

पॉइंट्स टेबल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 4 में जीत हासिल की जबकि 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में बैंगलोर अब 9 अंको के साथ अंतिम आठवें स्थान पर है। बैंगलोर आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं।

Ad

वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में जाने की सम्भावनाएं भी बारिश में धुलती नजर आ रही हैं। 11 अंको के साथ राजस्थान अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

राजस्थान को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें सबसे पहले 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा और साथ ही में दूसरे नतीजों को अपने पक्ष में जाने की उम्मीद भी करनी होगी।

Ad

ऑरेंज कैप

विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ 25 रन बनाए। उनके नाम अब 13 मैचों में 448 रन हैं और वह इस सूचि में छठे स्थान पर हैं। जबकि एबी डीविलियर्स 12 मैचों में 441 रनों के साथ आठवें स्थान पर हैं।

डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 692 रन के साथ पहले जबकि केएल राहुल 520 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Ad

पर्पल कैप

श्रेयस गोपाल ने बैंगलोर के खिलाफ हैट्रिक ली। उनके नाम अब 13 मैचों में 18 विकेट हो गए हैं और इस सूची में गोपाल अब दूसरे पायदान पर हैं जबकि युजवेंद्र चहल 17 विकेट लेकर चौथे स्थान पर है।

कगिसो रबाडा 25 विकेट लेकर इस रेस में सबसे आगे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda