• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला टाई, सुपर ओवर में हुआ मैच का फैसला 
इंग्लैंड ने 3-2 से जीती सीरीज

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला टाई, सुपर ओवर में हुआ मैच का फैसला 

इंग्लैंड ने ऑकलैंड में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में शिकस्त देते हुए 3-2 से सीरीज को अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित मुकाबले में निर्धारित 11 ओवरों में 146-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी 11 ओवरों के बाद 146-7 का स्कोर ही बना पाई और मैच टाई हो गया। जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच और मिचेल सैंटनर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इसके बाद सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 17 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 8 रन बना पाई और इस मैच को हार गई। सुपर ओव

Ad

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने तेज शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवरों में 83 रन जोड़े। गप्टिल ने 20 गेदों में 5 छक्के और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए, तो मुनरो ने 21 गेंदों में 46 रन बनाए। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर जरूर कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि अंत में टिम सिफर्ट ने 16 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 146 तक पहंचाया। इंग्लैंड के लिए सैम करन, टॉम करन, साकिब महमूद और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया।

147 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 9 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने 7 गेंदों में 17 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 39 के स्कोर पर वो आउट हो गए। इस बीच जॉनी बेयरस्टो ने एक छोर संभालते हुए तूफानी पारी खेलना जारी रखा। उन्होंने 18 गेंदों में 5 छक्कों और दो चौके की मदद से 47 रन बनाए। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी और क्रिस जॉर्डन ने तीन गेंदों में 12 रन बनाते हुए मैच को टाई कराया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और जेम्स नीशम को दो-दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर:

Ad

न्यूजीलैंड- 146-5

इंग्लैंड-146-7

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda