NZ v IND: भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से वनडे सीरीज जीतने पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

वेलिंग्टन में खेले गए पांचवे एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायडू और विजय शंकर की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 252 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रन ही बना पाई। अंबाती रायडू को उनकी 90 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में 9 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है और टीम की इस जीत पर ट्टिटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:

Ad

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा 'सिर्फ 18 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की जबरदस्त जीत। मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी। रोहित शर्मा ने जिस तरह से गेंदबाजों का प्रयोग किया वो काबिलेतारीफ है।'

Expand Tweet

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने लिखा 'भारतीय टीम की लगातार जीत देखकर काफी अच्छा लग रहा है। अंबाती रायडू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और हार्दिक पांड्या की भी वापसी जबरदस्त रही। न्यूजीलैंड में एक जबरदस्त सीरीज जीत।'

Ad
Expand Tweet

मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा '18/4 की मुश्किल परिस्थिति से भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और मैच जीता।'

Ad
Expand Tweet

हरभजन सिंह ने लिखा ' भारतीय टीम की शानदार जीत। 4-1 से सीरीज जीतने पर बधाई।'

Expand Tweet

एक यूजर ने लिखा कि हार्दिक पांड्या ने मैच में सारा फर्क पैदा किया।

Ad
Expand Tweet

हार्दिक पांड्या के 3 गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाने को लेकर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।

Expand Tweet
Ad

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा 'भारतीय टीम द्वारा शानदार जीत। इससे टीम काफी खुश होगी और सीरीज पहले ही जीतने के बाद आज जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वो देखकर काफी अच्छा लगा। मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेंदबाजी भी अच्छी की।

Expand Tweet

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda