वेलिंग्टन में खेले गए पांचवे एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायडू और विजय शंकर की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 252 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रन ही बना पाई। अंबाती रायडू को उनकी 90 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में 9 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय गलत साबित हुआ। चौथे वनडे मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। सिर्फ 18 रन पर टीम के 4 विकेट गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा 2, शिखर धवन 6 और शुबमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में वापसी कर रहे एम एस धोनी भी ट्रेंट बोल्ट की एक बेहद खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाए। लगा कि एक बार फिर भारतीय टीम बेहद कम स्कोर पर आउट हो जाएगी लेकिन विजय शंकर (45 रन, 64 गेंद, 4 चौके) और अंबाती रायडू (90 रन, 113 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) ने पांचवे विकेट के लिए 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। रायडू ने केदार जाधव (34 रन, 45 गेंद, 3 चौके) के साथ मिलकर भी छठे विकेट के लिए 74 रनों की शानदार साझेदारी की। आखिर में हार्दिक पांड्या (45 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 3 और मैट हेनरी ने 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 18 रन के स्कोर पर ही हेनरी निकोल्स के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। निकोल्स 8 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। कॉलिन मुनरो ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की लेकिन 19 गेंद पर 24 रन बनाकर वो भी शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अनुभवी रॉस टेलर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 38 रन तक न्यूजीलैंड ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान केन विलियम्सन और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। जब लगा कि विलियम्सन टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं, तभी केदार जाधव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 39 रन बनाए। इसके बाद टॉम लैथम भी 37 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से एक बार फिर न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई और 135 रन तक 6 विकेट गिर गए। इसके बाद जेम्स नीशम ने 32 गेंद पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैच को भारत से दूर ले जाते दिखे। लेकिन एम एस धोनी ने बेहद ही चतुराई से उनको रन आउट कर दिया। इसके बाद मिचेल सैंटनर ने 22 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन 44वें ओवर में उनके आउट होने के बाद कीवी टीम की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गईं। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 41 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 252 (अंबाती रायडू 90, विजय शंकर 45, हार्दिक पांड्या 45, मैट हेनरी 35/4)
न्यूजीलैंड: 217 (जेम्स नीशम 44, युजवेंद्र चहल 41/3)
Get Cricket News In Hindi Here.
Published 03 Feb 2019, 10:57 IST