भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन

NZ vs IND- भारतीय टीम की पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। मेजबान टीम ने भारत को सभी विभागों में चित किया और पूरे मैच में भारतीय टीम एक सेशन भी नहीं जीत पाई। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, कप्तान केन विलियमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत को उनके बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया, तो गेंदबाज भी अहम मौके पर चूक गए। इसका खामियाजा टीम ने चुकाया।

Ad

यह भी पढ़ें: NZ vs IND, पहला टेस्ट - न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीता एकतरफा मुकाबला, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की पहली हार

भारत की इस करारी हार के बाद ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है:

Expand Tweet
Ad

(न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेत से करारी शिकस्त दी। यह उनकी 100वीं टेस्ट जीत है। इसी मैदान पर 2018 में कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को बचाय था। हालांकि भारत ने चौथे दिन सस्ते में 6 विकेट गंवा दिए।)

Expand Tweet
Ad

(भारतीय टीम को ड्रॉइंग बोर्ड पर जाने की जरूरत है। ओपनिंग पार्टनरशिप को फिक्स करना, सेट बल्लेबाजों का बड़ा स्कोर बनाना और थोड़ा ज्यादा इंटेंट दिखाने पर काम करना होगा)

Expand Tweet

(भारत-न्यूजीलैंड मैच के परिणाम को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात से ज्यादा इंडियन टीम को द वॉल की जरूरत थी)

Expand Tweet
Ad

(भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह को ड्रॉप करके उमेश यादव को टीम में जगह देनी चाहिए। बुमराह को घर भेजा जाना चाहिए, जहां वो घरेलू क्रिकेट खेलकर परफॉर्म करके वापसी करें।)

Expand Tweet

(अभी भी नहीं पता जसप्रीत बुमराह को इतनी जल्दी वापस क्यों लाया गया। उन्हें कम से कम 3 ए गेम्स या रणजी ट्रॉफी खेली चाहिए थी। उन्हें अगले टेस्ट के लिए ड्रॉप कर देना चाहिए। शुबमन के लिए बुरा लग रहा और अब ऐसा लग रहा है कि उनका डेब्यू होने वाला है)

Expand Tweet
Ad

(नंबर 1 टेस्ट टीम से इस तरह की प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यह वो ही न्यूजीलैंड की टीम है जो हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह से 3-0 से हारी है। इस सीरीज ने एक बार फिर भारतीय टीम को एक्सपोज कर दिया)

Expand Tweet
Expand Tweet
Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda