• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • प्रवीण ताम्बे कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए चुने गए
प्रवीण ताम्बे

प्रवीण ताम्बे कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए चुने गए

प्रवीण ताम्बे को कैरेबियन प्रीमियर में लीग में खेलने के लिए चुना गया है। मुंबई के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण ताम्बे पहले भारतीय हो सकते हैं जो वेस्टइंडीज की इस लीग में खेलेंगे। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के ड्राफ्ट में प्रवीण ताम्बे को चुना गया है। 48 वर्षीय प्रवीण ताम्बे को बीसीसीआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत रहेगी। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट से प्रवीण ताम्बे संन्यास ले चुके हैं।

इस साल होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए छह टीमों ने अपने खिलाड़ियों को चुना है। 18 अगस्त से लेकर टूर्नामेंट 10 सितम्बर तक चलेगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से टूर्नामेंट बंद दरवाजों में बिना दर्शकों के खेला जाएगा।

Ad

यह भी पढ़ें:भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट में 3 सबसे शर्मनाक हार

प्रवीण ताम्बे आईपीएल में खेल चुके हैं

प्रवीण ताम्बे ने 41 वर्ष की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। इसके साथ ही वे इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। प्रवीण ताम्बे ने आईपीएल के 33 मुकाबलों में 28 विकेट चटकाए थे। देखना होगा कि उन्हें सीपीएल में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

Ad
प्रवीण ताम्बे

कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए टीमों ने अपने खिलाड़ियों का चयन किया। इसमें विंडीज खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी हैं। राशिद खान, मार्कस स्टोइनिस, रॉस टेलर, प्रवीण ताम्बे और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी सीपीएल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वेस्टइंडीज में कोरोना वायरस का असर ज्यादा नहीं होने से टूर्नामेंट के लिए अच्छी बात कही जा सकती है।

पिछले साल आईपीएल नीलामी में ताम्बे को कोलकाता नाइटराइडर्स ने चुना था लेकिन यूएई में हुए 2018 की टी10 लीग में खेलने के कारण ताम्बे को आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने डिसक्वालीफाई कर दिया था। ताम्बे ने 2018 में संन्यास लिया था लेकिन मुंबई टी20 लीग में खेलकर वापस आए थे और आईपीएल के लिए रजिस्टर हुए थे। बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना ही वे यूएई में खेलने चले गए थे। इसके बाद उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया गया था।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda