• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को राहुल द्रविड़ की तरह काम करने की दी सलाह
शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को राहुल द्रविड़ की तरह काम करने की दी सलाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने देश के पूर्व क्रिकेटरों को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तरह युवा टैलेंट को आगे बढ़ाएं और उन पर काम करें।

लाहौर में एक फंक्शन में बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने ये बात कही। अफरीदी के मुताबिक भारत की नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड राहुल द्रविड़ ने काफी अच्छा काम किया है। खासकर अंडर-19 लेवल पर युवा प्लेयर्स के साथ उन्होंने जो काम किया वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने अपने देश के महान क्रिकेटरों से इसी तरह युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने की सलाह दी।

Ad

अफरीदी ने कहा "हमारे पास इस वक्त टैलेंट की कमी है। इसलिए जो भी प्लेयर आ रहे हैं उनका सही से विकास होना चाहिए और पूर्व खिलाड़ियों को इस पर काम करना चाहिए। ये पूर्व खिलाड़ी इन युवा खिलाड़ियों को काफी आगे ले जा सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: नवदीप सैनी के दूसरी पारी में गेंदबाजी करने को लेकर आया बड़ा अपडेट

शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद आमिर मामले को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

Ad

शाहिद अफरीदी के मुताबिक इंजमाम उल हक, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के युवा टैलेंट के लिए काफी बेहतरीन कोच और मेंटर साबित हो सकते हैं। उन्होंने मोहम्मद आमिर के मुद्दे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

शाहिद अफरीदी ने कहा "यहां तक कि मेरे समय में भी गेंदबाजों को कोच से दिक्कत होती थी। वकार यूनिस के साथ मेरा इश्यू सबको पता है। मेरे हिसाब से ये चीजें तभी सही हो सकती हैं जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में आगे आए।"

Ad

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि खिलाड़ियों को आक्रामक तरीके से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और उन्हें बड़े दिल के साथ खेलने देना चाहिए। इसके बाद ही रिजल्ट आएगा।

ये भी पढ़ें: अबुधाबी टी10 लीग में हिस्सा लेने से पहले 49 साल के प्रवीण ताम्बे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ad
Edited by
Nitesh
 
See more
More from Sportskeeda