• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA vs ENG: दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर सीरीज में ली 2-0 की विजयी बढ़त
SA vs ENG

SA vs ENG: दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर सीरीज में ली 2-0 की विजयी बढ़त

इंग्लैंड ने पार्ल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजय बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए डेविड मलान को मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

टॉस इंग्लैंड ने जीता थ और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टेम्बा बवुमा (13) के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने 18 गेंद पर तेजी से 30 रन बनाए। उनके बाद रीजा हेंड्रिक्स 16 और फाफ डू प्लेसी 11 रन बनाकर आउट हो गए। वैन डर डुसेन ने मोर्चा सँभालते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए नाबाद 25 रन की धीमी पारी खेली लेकिन निचले क्रम से जॉर्ज लिंडे ने 20 गेंद पर 29 रन बनाए तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 146 रन तक पहुंचा। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये। आर्चर, टॉम करन और क्रिस जॉर्डन को भी एक-एक सफलता मिली।

Ad

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम का पहला विकेट जेसन रॉय (14) के रूप में गिर गया। इसके बाद जोस बटलर 15 गेंद पर 22 रन बनाकर चलते बने। जॉनी बेयरस्टो जब 3 रन बनाकर आउट हुए तब इंग्लैंड की स्थिति खराब हो गई लेकिन डेविड मलान ने बेहतरीन खेल दिखाया और 40 गेंद पर 55 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 16 और कप्तान ओइन मॉर्गन ने 26 रन बनाए तब इंग्लैंड ने एक गेंद रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

Expand Tweet

संक्षिप्त स्कोर

Ad

दक्षिण अफ्रीका: 146/6

इंग्लैंड: 147/6

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda