• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • World Cup 2019, SL vs WI: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
श्रीलंका vs वेस्टइंडीज

World Cup 2019, SL vs WI: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 39वें मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना वेस्टइंडीज से होगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में ये उनके लिए सम्मान की लड़ाई है। श्रीलंका की टीम 7 मैचों में 2 जीत के साथ छठे और वेस्टइंडीज की टीम इतने ही मैचों में एक जीत के साथ 9वें पायदान पर है।

आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:

Ad

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच कब खेला जायेगा?

यह मैच 1 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच कहां खेला जायेगा?

Ad

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जायेगा।

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

Ad

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

Ad

इस मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और थोड़ी बरसात भी हो सकती है।

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

रिवरसाइड ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और यहां पर काफी रन बनते हैं। हालांकि शुरूआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा सही रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, थिसारा परेरा, इसुरू उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और कसुन रजिता।

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप, सुनील एंब्रिस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, शैनन गैब्रियल, केमार रोच और शेल्डन कॉटरेल।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda