• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • World Cup 2019: भारतीय फैंस ने की स्टीव स्मिथ की 'हूटिंग', विराट कोहली ने मांगी माफी

World Cup 2019: भारतीय फैंस ने की स्टीव स्मिथ की 'हूटिंग', विराट कोहली ने मांगी माफी

भारतीय कप्तान विराट कोहली अक्सर अपने आक्रामक अंदाज के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं। चाहे गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फिर कप्तानी, उनकी शैली मैदान में हमेशा आक्रामक रही है। उनके इसी आक्रामक रवैये के कारण लोग उन्हें अच्छा बल्लेबाज तो मानते हैं, मगर अच्छा खिलाड़ी कहने में हिचकिचाते हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उन्होंने जो किया उसके बाद उनके व्यवहार की तारीफ हर कोई कर रहा है।

दरअसल 'द ओवल' में खेले जा रहे मैच में भारतीय दर्शकों ने बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे स्टीव स्मिथ को 'चीटर' कहना शुरू किया। जिस पर विराट कोहली ने दर्शकों से ऐसा व्यवहार न करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने दर्शकों को स्टीव स्मिथ के लिए तालियां बजाने के लिए कहा। यह अपील बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली ने इशारों के माध्यम से की। इसके बाद से विराट कोहली के खेल भावना की तारीफ पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। इस दौरान विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को सॉरी भी बोला जिसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया।

Ad
Expand Tweet

इस तरह की घटना, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी देखने को मिली थी। हालांकि, इस तरह के समय के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर तैयार हैं। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा था। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सजा भुगत ली है और हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी की है।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। शिखर धवन के बेहतरीन शतक की बदौलत 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिखर धवन को 117 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda