• Sports News
  • WWE
  • 5 कारण क्यों द फीन्ड फिर कभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाएंगे 

5 कारण क्यों द फीन्ड फिर कभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाएंगे 

मौजूदा समय में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें द फीन्ड कैरेक्टर पसंद नहीं है। रेसलमेनिया 35 के कुछ हफ्ते बाद से ही फायरफ्लाई फनहाउस शो ने सुर्ख़ियाँ बटोरनी शुरू कर दी थीं और अब वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।

Ad

वो फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन उनके फ्यूचर प्लांस पर नजर डाली जाए तो अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि इसके बाद वो डब्लू डब्लू ई (WWE) में क्या करेंगे। हमारा मानना है कि ये द फीन्ड का आखिरी चैंपियनशिप सफर रहने वाला है और हमारे पास इसके कुछ पुख्ता कारण भी हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 रॉ सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2020 में बड़ा पुश जरूर मिलना चाहिए

Ad

हालांकि कुछ लोग इन कारणों से असहमति जता सकते हैं लेकिन वो फिलहाल अपने करियर के चरम पर हैं इसलिए उनके भविष्य के बारे में बात करना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो बताते हैं कि इसके बाद वायट यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनेंगे।

Ad

#5 कस्टम यूनिवर्सल टाइटल बेल्ट

Ad
यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड
Ad

ब्रे वायट क्राउन ज्वेल 2019 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि उनके द्वारा द फीन्ड को जो नए डिज़ाइन वाला यूनिवर्सल टाइटल दिया गया, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। हालांकि अब ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यदि WWE उन्हें मल्टी-टाइम चैंपियन के रूप में देख रही होती तो शायद इतना बड़ा बदलाव ना किया जाता।

Ad

आपको याद दिला दें कि पिछले साल WWE ने डेनियल ब्रायन के साथ भी ऐसा ही किया था। चैंपियनशिप गंवाने से पहले द फीन्ड के मॉन्स्टर कैरेक्टर को डार्कनेस की ओर धकेला जाना चाहिए और संभावनाएं हैं कि वो कस्टम डिज़ाइन वाली बेल्ट को अपने साथ लेकर जाने वाले हैं।

Ad

#4 रेसलमेनिया पास है

द फीन्ड

यदि द फीन्ड का चैंपियनशिप सफर रेसलमेनिया 35 के तुरंत बाद शुरू होकर समरस्लैम तक समाप्त हो चुका होता तो शायद कहा जा सकता था कि वो आगे भी चैंपियन बनने वाले हैं। अब रेसलमेनिया 36 बेहद करीब है और पिछले एक साल से चली आ रही इस स्टोरीलाइन को समाप्त करने का ये सबसे सही समय है।

आमतौर पर देखा जाता है कि हार के बाद भी सुपरस्टार्स को नई शुरुआत मिलती है लेकिन फीन्ड के साथ ऐसा नहीं है। द फीन्ड एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे रेसलमेनिया में टाइटल गंवाने से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जिन्हें 2020 में फैंस जरूर देखना चाहते हैं

#3 रोस्टर में अकेले फुल-टाइम चैंपियन हैं

ब्रॉक लैसनर
Ad

ब्रॉक लैसनर मौजूदा WWE चैंपियन हैं लेकिन वो हर हफ्ते रिंग में नजर नहीं आते इसलिए हमारे पास फिलहाल एक ही फुल टाइम वर्ल्ड चैंपियन मौजूद हैं। कई महीने बीत चुके हैं लेकिन द फीन्ड कैरेक्टर अभी भी फैंस के लिए दिलचस्प किरदार बना हुआ है।

लेकिन ये मानने वाली बात है कि रेसलमेनिया 37 के लिए उन्हें एक नई शुरुआत की जरूरत है क्योंकि लगातार दूसरे साल के लिए एक ही किरदार शायद फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा कर देगा।

#2 कैरेक्टर में बदलाव

द फीन्ड

WWE को ये बात समझनी होगी कि वो केवल द फीन्ड पर ही ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते बल्कि उन्हें ब्रे वायट पर भी फ़ोकस करना चाहिए। इसके बाद यदि फीन्ड को अगले कुछ महीनों में टाइटल गंवाना भी पड़ा तो वायट का एक अलग ही किरदार हमें देखने को मिल सकता है।

Ad

फीन्ड इन दिनों WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन ये कैरेक्टर कितने दिन तक सफल हो पाएगा ये कहना मुश्किल है। इसलिए कैरेक्टर में बदलाव की उम्मीद करना कोई गलत बात नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो 2020 में WWE में जरूर होने चाहिए

#1 WWE चैंपियनशिप

WWE चैंपियनशिप
Ad

फिलहाल द फीन्ड स्मैकडाउन में अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन ये बात भी गलत नहीं कि उन्हें रेड ब्रांड ज्यादा सूट करती है। आने वाले कुछ महीनों में अगर उन्हें यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ता है तो उसके बाद उन्हें रॉ का रुख करना चाहिए जिससे वो WWE चैंपियन बन सकें।

ब्रे वायट पिछली बार 2017 में WWE चैंपियन बने थे लेकिन कुछ समय बाद ही रैंडी ऑर्टन ने उन्हें हराया था। यदि वायट को आगे बढ़ते रहना है तो ज़रूर उन्हें WWE चैंपियन बनना चाहिए जिससे उन्हें वो मिल सके जिसके वो हक़दार रहे हैं।

Ad
Edited by
Ishaan Sharma
 
See more
More from Sportskeeda