सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 2019 का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप कुछ ऐसा था कि आने वाले कुछ सालों में शायद ही फैंस को ऐसी कोई चीज देखने को मिले। अब साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को उम्मीद है कि उन्हें साल 2019 के आखिरी सत्र की तरह ही कुछ धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। डब्लू डब्लू ई (WWE) रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो आने वाले समय में बड़ा सुपरस्टार बनने के लायक है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो साल में WWE में 2020 में जरूर होने चाहिए
पिछला दशक रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के नाम रहा है और आने वाला दशक एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे और अली जैसे कुछ रेसलर्स के नाम रहने वाला है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मैच आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें फैंस साल 2020 में जरूर देखना चाहेंगे।
# एलिस्टर ब्लैक vs सैथ रॉलिंस
मौजूदा रॉ रोस्टर के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स एलिस्टर ब्लैक और सैथ रॉलिंस जरूर एक बेहतरीन मैच लड़ सकते हैं। 2019 में एलिस्टर, रिकोशे के टीम बनाकर काम कर रहे थे और अब वो सिजेरो और बडी मर्फी के साथ कई धमाकेदार मैचों का हिस्सा रह चुके हैं।
रॉलिंस अभी तक एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के साथ कई जबरदस्त मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उस समय द आर्किटेक्ट बेबीफेस हुआ करते थे। अब उनके हील टर्न ने कई अच्छे मुकाबलों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।
एलिस्टर की स्ट्राइकिंग स्किल्स और रॉलिंस की लंबे मैच लड़ने की काबिलियत इस मुकाबले को खास बना रही है। ये एक जीत ब्लैक के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है।
# द वाइकिंग रेडर्स vs द उसोज़
द उसोज़, WWE के इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक है और फिलहाल वो रोमन रेंस के साथ किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर के साथ दुश्मनी का हिस्सा हैं। वहीँ द वाइकिंग रेडर्स अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
वो चैंपियन भी रह चुके हैं लेकिन उन्हें द उसोज़ जैसी बड़ी टीम के साथ अभी तक जोड़ा नहीं गया है। NXT में उन्होंने कई धमाकेदार मुकाबले लड़े हैं और द उसोज़ के हाइ फ़्लाइंग मूव्स हमेशा फैंस को रोमांचित करते आए हैं और ये किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं
# बेली vs साशा बैंक्स
इनके बीच 2015 में हुए मैच को NXT Year-End अवॉर्ड मिला था और इसके अलावा WWE यूनिवर्स द्वारा इसे इस दशक के सबसे बेस्ट मुकाबलों की लिस्ट में जोड़ा गया था।
बेली अछे मैच लड़ने में सक्षम हैं और NXT, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल जीतने वाली अकेली विमेंस सुपरस्टार हैं। वहीँ साशा बैंक्स का हील कैरेक्टर अभी तक सफल साबित हुआ है और रेसलमेनिया 36 में इनके बीच स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच होता है तो जरूर ये फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल होगा।
# ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर
एक ऐसा मुकाबला जिसका WWE यूनिवर्स कई सालों से इंतज़ार कर रहा है। मैकइंटायर अभी तक वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए हैं, इसके बावजूद वो मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड इन रिंग एथलीट्स में से एक हैं।
दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर की जितनी तारीफ़ करे उतनी कम है। वो रे मिस्टीरियो, एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ते आए हैं लेकिन किसी हैवीवेट से उनका सामना काफी समय से नहीं हुआ है। इस हैवीवेट की लिस्ट में मैकइंटायर का नाम टॉप पर लिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो 2020 में जरूर टूटने चाहिए
# बैकी लिंच vs शायना बैज़लर
बैकी लिंच रॉ सुपरस्टार हैं और शायना बैज़लर NXT सुपरस्टार इसलिए इस मैच के होने की संभावनाएं थोड़ी कम हैं। बैज़लर 2 बार NXT विमेंस चैंपियन रहने वाली अकेली सुपरस्टार हैं और NXT में मिया यिम, बियांका ब्लेयर समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को हरा चुकी हैं।
वहीँ बैकी साल 2019 की सबसे सफल WWE विमेंस सुपरस्टार हैं और रेसलमेनिया 35 के बाद से ही रॉ विमेंस चैंपियन होने का भार अपने कंधों पर संभाले हुए हैं। अगर ये मैच होता है तो जरूर ये मैच ऑफ द ईयर बन सकता है।