नया साल अपने साथ नई शुरुआत लेकर आया है और ये चीज डब्लू डब्लू ई (WWE) पर भी लागू होती है। हर साल कंपनी अच्छे प्रदर्शन के लिए खुद में बदलाव करती है। पिछले साल ना केवल पुरुष रेसलर्स बल्कि महिला रेसलर्स ने भी काफी सफलता हासिल की है।
NXT से कई सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ और इनमें से कुछ 1 ही साल में बड़े स्टार बन गए हैं। बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, कोफी किंग्सटन और ब्रे वायट समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के लिए 2019 सफल साबित हुआ लेकिन इस बीच ऐसे भी कई सुपरस्टार रहे जिन्हें खुद को साबित करने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो 2020 में जरूर टूटने चाहिए
अब देखना दिलचस्प होगा कि नए साल में कितने रेसलर्स को टॉप पर पहुंचने का मौका मिलता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 रॉ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं साल 2020 में जरूर बड़ा पुश मिलना चाहिए।
# EC3
EC3 बिना कोई संदेह पूरे WWE रोस्टर में शामिल उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें अभी तक खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पाया है। उनके मेन रोस्टर में आने के बाद से ही फैंस उनकी बुकिंग को लेकर नाराजगी जाहिर करते आए हैं।
उन्होंने 2019 में NXT को जॉइन किया था, वो चैंपियन तो नहीं बन पाए लेकिन NXT में उनका सफर शानदार रहा था। उससे पहले वो इंडिपेंडेंट सर्किट के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। मेन रोस्टर में शुरू में उन्हें डीन एम्ब्रोज़ जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ जीत मिली लेकिन उसके बाद से उनका आगे ही नहीं बढ़ पाया है।
EC3 के पास कंपनी का टॉप लेवल का सुपरस्टार बनने की काबिलियत है और उन्हें WWE द्वारा जरूर पुश मिलना चाहिए।
# एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक साल 2019 के उभरते हुए सितारों में से एक साबित हुए थे लेकिन उन्हें उस तरह का पुश नहीं मिल पाया जिससे वो खुद को कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल करा सकें। सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में डेब्यू करने के बाद उन्हें केवल 2 अच्छी स्टोरीलाइन मिल सकी हैं।
सिजेरो के खिलाफ उन्होंने कई मुकाबलों में जीत दर्ज की और कुछ महीने पहले उन्हें रॉ रोस्टर का हिस्सा बना दिया गया, जहाँ बडी मर्फी के साथ अभी तक उनकी दुश्मनी सफल साबित हुई है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं
एलिस्टर की इन रिंग स्किल्स से हम सभी वाकिफ हैं और उनकी माइक स्किल्स भी काफी अच्छी हैं। यदि WWE उन्हें इस साल मौके देती है तो वो जरूर कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं और वो वर्ल्ड टाइटल शॉट के भी हक़दार हैं।
# ड्रू मैकइंटायर
मौजूदा रॉ रोस्टर में शामिल सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक ड्रू मैकइंटायर साल 2019 की शुरुआत में कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। दुर्भाग्यवश वो इस मोमेंटम को जारी रखने में विफल रहे और उसके बाद ना तो उन्हें कोई बड़ी जीत ही मिल सकी और ना ही कोई अच्छी स्टोरीलाइन।
रेसलमेनिया 35 में रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद से उनका करियर ढलान का रुख कर चुका है। इस दौरान वो शेन मैकमैहन के पार्टनर भी रहे लेकिन इस स्टोरीलाइन से शेन के विलन किरदार को ज्यादा फायदा पहुंच रहा था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो साल 2020 में WWE में जरूर होने चाहिए
एक समय था जब मैकइंटायर को किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उन्हें पहले ही राउंड में रिकोशे के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। वो अच्छे मैच लड़ने में भी सक्षम हैं और माइक स्किल्स भी अच्छी हैं इसलिए उन्हें जरूर पुश मिलना चाहिए।