• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • WWE Raw, 17 जून 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें
यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

WWE Raw, 17 जून 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

# बुरी बात- EC3 के साथ नाइंसाफ़ी

Ad
Expand Tweet
Ad

EC3 उन रैसलर्स में से एक हैं जिन्हें टॉप-कार्ड नहीं तो कम से कम मिड-कार्ड डिवीज़न में तो मौके मिलने ही चाहिए। एक रेफरी के रूप में वो बाहर आए और चंद सेकेंडों बाद सैथ रॉलिंस ने उनकी खूब धुनाई की।

Ad

EC3 ने कहा था कि उनके साथ किसी निचले स्तर के रैसलर जैसा बर्ताव किया जा रहा है और वैसा हो भी रहा है। यदि चीजें इसी तरह जारी रहती हैं तो संभव ही पूर्व TNA चैंपियन भी डीन एम्ब्रोज़ की ही तरह विंस मैकमैहन को झटका देने में बिलकुल भी नहीं हिचकेंगे।

Ad

यह भी पढ़ें: WWE से बर्खास्त हो चुके 3 रैसलर्स जो AEW में एंट्री लेकर तहलका मचा सकते हैं

Ad

# अच्छी बात- रिकोशे बने नंबर वन कंटेंडर

Ad
Expand Tweet
Ad

रे मिस्टीरियो द्वारा चोट के कारण यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल त्यागने के बाद समोआ जो एक बार फिर यूएस चैंपियन बन गए हैं। फैटल-5-वे में रिकोशे को जीत मिली और अब वो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में समोआ जो को यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए चुनौती देने वाले हैं।

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में होने वाले समोआ के खिलाफ मुक़ाबले को रिकोशे के अभी तक के WWE करियर का सबसे बड़ा मैच कहा जा सकता है। बेहतर होगा कि 'जो' और रिकोशे के बीच यह फ्यूड थोड़ी लंबी चल सके।

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda