• Sports News
  • WWE
  • TLC 2020
  • WWE TLC 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE TLC 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE के TLC पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। शो में हुए कई शानदार मुकाबलों ने इस पीपीवी को हिट बनाया। हम कह सकते हैं कि यह पीपीवी WWE के साल के सबसे अच्छे पीपीवी में से एक था। फैंस इस पीपीवी में हुए मुकाबलों को लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।

Ad

WWE ने TLC को सफल बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जिसका नतीजा यह रहा कि फैंस एक धमाकेदार पीपीवी के गवाह बने। TLC पीपीवी में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर नज़र नहीं आए लेकिन कहीं भी ऐसा नहीं लगा जैसे शो में फैंस को उनकी कमी खली हो।

Ad

कुल मिलाकर इस शो को फैंस ने काफी पंसद किया। हालांकि शो के दौरान कुछ बुरी चीजें भी देखने को मिली जिन्हें हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं WWE TLC पीपीवी के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।

Ad

अच्छी बात: कॉर्बिन की पावर का अंत

Ad
Ad

TLC पीपीवी में फैंस अगर सबसे ज्यादा किसी चीज का इंतजार कर रहे थे तो वह ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन का था। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इस मुकाबले का ऐसा अंत होने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिना लड़े इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन को मात दी।

Ad

इस मुकाबले में हार के साथ ही बैरन कॉर्बिन अब रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर के पद से भी हट गए हैं। अब बैरन कॉर्बिन के पास मंडे नाइट रॉ को कंट्रोल करने के लिए कोई पावर नहीं बची है।

Ad

बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले के शुरू होते ही रिंग में रेफरी के रूप में मौजूद हीथ स्लेटर के साथ अपोलो क्रूज, चैड गेबल, बॉबी रूड और फिन बैलर ने बैरन कॉर्बिन को रिंग में घेरकर उनकी खूब पिटाई की। इसके अलावा आखिर में रही सही कसर कर्ट एंगल ने पूरी कर दी।

Ad
Expand Tweet

Get WWE News in Hindi Here

Ad

बुरी बात: सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़

कई फैंस इस बात से जरूर सहमत होंगे कि TLC पीपीवी में सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ मुकाबला कुछ खास नहीं था। दोनों सुपरस्टार्स ने रिंग में जिस तरह से परफॉर्मेंस दी है उससे यह बिल्कुल भी नहीं लगता कि इस मुकाबले में कंपनी के दो सबसे शानदार सुपरस्टार शामिल थे।

इस मुकाबले के दौरान फैंस कई बार 'दिस इज बोरिंग' की चैंट भी करते नज़र आए। यह वाकई फैंस के लिए काफी निराशजनक बात थी क्योंकि फैंस को इस मुकाबले से काफी उम्मीद थी। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ का मुकाबला इतना बेकार होगा।

Ad
Expand Tweet

हालांकि इस मुकाबले का अंत थोड़ा शानदार रहा। डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन कहीं ना कहीं फैंस इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स की खराब परफॉर्मेंस से निराश जरूर होंगे।

अच्छी बात: मेन इवेंट मैच

Ad

TLC पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हुआ। इस मुकाबले की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही होगी। मुकाबले के दौरान असुका, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच इस तरह से नज़र आ रही थीं जैसे वह इस मैच में जीत हासिल करने के लिए बेताब थी।

इस मुकाबले में बैकी लिंच ने एक बार फिर अपना खतरनाक हील अवतार दिखाया। मुकाबले के दौरान तीनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे पर बुरी तरह से हमला कर रही थीं। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था कि कौन सा सुपरस्टार इसमें जीत हासिल करेगा।

आखिर में रोंडा राउज़ी ने इस मुकाबले में दखल दिया जिसके बाद असुका ने मौके का फायदा उठाते हुए लैडर लगाकर स्मैकडाउन विमेंस टाइटल अपने नाम कर लिया। असुका के चैंपियन बनने के बाद ट्रिपल एच ने ट्वीट कर उन्हें बधाई भी दी।

Expand Tweet

बुरी बात: रोंडा राउज़ी का दखल

Ad

कई फैंस इस बात से सहमत ना हो लेकिन रोंडा राउज़ी का मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका बनाम बैकी लिंच के मुकाबले में दखल देना अच्छी बात नहीं था। इस मुकाबले में रोंडा राउज़ी के दखल देने से फैंस का फोकस तीनों सुपरस्टार्स से हटकर उनपर आ गया।

हमारे ख्याल से इस मुकाबले में जिसमें शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और असुकी की शानदार परफॉर्मेंस दे रही थी उसमें रोंडा राउज़ी का दखल कराने का कोई तुक नहीं बनता था। रोंडा राउज़ी के दखल से कहीं ना कहीं फैंस जरूर निराश होंगे।

Expand Tweet

अच्छी बात: नटालिया ने अपने महान पिता को श्रद्धांजलि दी

Ad

TLC पीपीवी में फैंस को नटालिया बनाम रूबी रायट के बीच टेबल्स मुकाबला देखने को मिला। पिछले कुछ हफ्तों में इनकी दुश्मनी थोड़ी व्यक्तिगत हो गई थी। रूबी रायट ने सबसे पहले नटालिया का चश्मा तोड़ दिया था जो कि उनके पिता का था। इससे दोनों के बीच एक शानदार स्टोरीलाइन बिल्ड अप हुई।

TLC में हुए इस मुकाबले में नटालिया किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहती थीं और वह इसमें सफल भी हुईं। इस मुकाबले में नटालिया ने रूबी रायट को ना सिर्फ हराया बल्कि अपने पिता की जैकेट पहन कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इसके अलावा उन्होंने एक चश्मे का पेयर भी खरीदा जिसमें वह काफी शानदार लग रही थीं।

Expand Tweet
Ad

इसके अलावा बात करें इस मुकाबले की क्वालिटी की तो यह उसमें भी काफी शानदार रहा। फैंस ने इस मुकाबले के दौरान काफी पसंद किया। ऐसे में हम कह सकते हैं यह मुकाबला TLC पीपीवी के सबसे शानदार मुकाबलों में एक था।

बुरी बात: रॉयल रबंल में 30वें नंबर पर होने वाली एंट्री को खराब करना?

TLC पीपीवी में मिक्स्ड मैच चैलेंज के फाइनल में जिंदर महल, एलिसा फॉक्स बनाम आर ट्रुथ-कार्मेला के बीच मुकाबला हुआ। वैसे तो यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन इस मुकाबले की शर्त भी शायद काफी खराब थी।

Ad

इस मुकाबले में जीतने वाले सुपरस्टार्स को रॉयल रंबल में 30 नंबर पर एंट्री करने का मौका मिलना था। आर ट्रुथ और कार्मेला ने जीत हासिल कर रॉयल रंबल में 30 नंबर पर एंट्री करने का स्थान पक्का कर लिया है। आर-ट्रुथ जहां 30 मैन रॉयल रंबल में तो वहीं कॉर्मेला 30 विमेंस रॉयल रंबल में 30 वें नंबर पर एंट्री करेंगी।

Expand Tweet

हमारा ऐसा मानना है कि आर ट्रुथ और कार्मेला रॉयल रंबल में 30वें नंबर पर एंट्री करने के बिल्कुल भी हकदार नहीं हैं। कंपनी में अभी भी ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो रॉयल रंबल में 30वें नबंर एंट्री करने के दावेदार हैं।

अच्छी बात/ बुरी बात: डॉल्फ ज़िगलर का रोल

Expand Tweet
Ad

डॉल्फ ज़िगलर हाल ही में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए थे जिसमें वह एक बेबीफेस के रूप में बदलते दिख रहे थे लेकिन अचानक से TLC पीपीवी में डॉल्फ ज़िगलर ने फिन बैलर पर अटैक कर हील बनने के संकेत दे दिए हैं।

TLC पीपीवी में फैंस को फिन बैलर बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला जिसमें फिन बैलर ने जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद फिन बैलर जैसे ही बैकस्टेज गए वैसे ही डॉल्फ ज़िगलर ने उनपर हमला कर दिया। हमारे ख्याल से फैंस को जल्द ही डॉल्फ ज़िगलर बनाम फिन बैलर के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

खैर, अब ये आपको तय करना है कि डॉल्फ ज़िगलर का फिन बैलर पर अटैक करना आपके लिए अच्छी बात के रूप में है या फिर बुरी बात के रूप में।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Ad
Edited by
Ankit
 
See more
More from Sportskeeda