WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा दिग्गज John Cena का मैच? फैंस के लिए बुरी खबर, हुआ बड़ा खुलासा
Logan Paul May Face John Cena WrestleMania 41: जनवरी, 2025 से WWE में जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। वो कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनेंगे। WrestleMania 41 में भी उनका मुकाबला देखने को मिलेगा। WWE ने उनके लिए कोई ना कोई खास प्लान जरूर तैयार किया होगा। अब एक रिपोर्ट में अगले साल के मेगा इवेंट में उनके प्रतिद्वंदी के लिए WWE की योजना का खुलासा किया गया है। ऐसा लग रहा है कि सीना और लोगन पॉल के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस मुकाबले को फैंस नहीं देखना चाहते हैं तो उनके लिए ये बड़ा झटका हो सकता है।
Money in the Bank 2024 में जॉन सीना ने सरप्राइज एंट्री की थी। उन्होंने आकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। सीना ने कहा कि साल 2025 उनका अंतिम रहेगा। इस खबर को सुनने के बाद फैंस थोड़ा निराश हुए थे। कंपनी ने घोषणा की थी कि सीना अगले साल WrestleMania 41 सहित कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना जलवा दिखाएंगे। सीना अब बहुत जल्द WWE रिंग में एंट्री कर सकते हैं। 6 जनवरी, 2025 को Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होगा। वहां पर सीना की उपस्थिति देखने को मिल सकती है।
PW Nexus के वाइपर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना के एक बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में लोगन पॉल से टकराने की उम्मीद है, जो WrestleMania 41 हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पहले सीना के लिए गुंथर सबसे ज्यादा फेवरेट माने जा रहे थे।
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने जॉन सीना को लेकर दी थी प्रतिक्रिया
WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर जबरदस्त होने वाला है। सीना के कुछ ड्रीम मैच देखने को मिलने वाले हैं। हाल ही में ड्रू मैकइंटायर ने उनके साथ मुकाबले की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वो कई बार सीना को ललकार चुके हैं लेकिन सामने से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उधर लोगन पॉल भी कई बार सीना के साथ मुकाबले की बात कह चुके हैं। लग रहा है कि अगले साल उन्हें ये मौका मिल जाएगा।
Quick Links
PANKAJ