Drew McIntyre Wants To Face John Cena: जनवरी, 2025 से WWE में जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इस दौरान कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा सीना रहेंगे। साथ ही साथ टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ उनके मुकाबले देखने को मिलेंगे। 39 साल के ड्रू मैकइंटायर ने भी अब उनके खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है। ड्रू ने कहा कि वो रिटायरमेंट टूर के दौरान सीना के खिलाफ फर्स्ट टाइम एवर मैच चाहते हैं।
Money in the Bank 2024 में जॉन सीना ने अचानक एंट्री कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया और कहा कि साल 2025 उनका अंतिम रहेगा। ये सुनने के बाद कुछ फैंस निराश हुए। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन कई सालों तक कंपनी का फेस रहे। अब वो हॉलीवुड के भी बड़े स्टार बन चुके हैं। सीना को अभी भी रेसलिंग से बहुत प्यार है। अब फैंस उनके रिटायरमेंट टूर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ड्रू मैकइंटायर हाल ही में टिकटॉक पर लाइव आए। एक फैन ने उस दौरान उनसे जॉन सीना के साथ काम करने के प्लान के बारे में पूछा। ड्रू ने कहा कि वो सीना के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा,
हम देखेंगे। जॉन सीना और मेरे बीच कभी वन-ऑन-वन मैच नहीं हुआ है। अपने पूरे करियर में मैं उनके आस-पास ही रहा। उनके साथ टैग टीम मैच में जरूर मैंने हिस्सा लिया है लेकिन कभी भी सिंगल्स मुकाबला नहीं हुआ। मैंने कुछ समय पहले भी उन्हें ललकारा था लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शायद इसका कुछ कारण हो सकता है। वो अब एक साल तक काम करेंगे। रिटायरमेंट से पहले जरूर मैं उनके साथ मुकाबला लड़ना चाहूंगा।
क्या WWE दिग्गज जॉन सीना बनेंगे 2025 Royal Rumble मैच के विजेता?
जॉन सीना की WWE रिंग में वापसी का इंतजार अब फैंस कर रहे हैं। 6 जनवरी, 2025 को होने वाले Raw के Netflix डेब्यू पर उनकी धमाकेदार एंट्री देखने को मिल सकती है। ऐसा हुआ तो फिर वहां से उनके आगे के प्लान के बारे में भी पता चल जाएगा। अगले साल होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में भी उनके आने की बातें चल रही हैं। वो जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।