• Sports News
  • WWE
  • WWE RAW
  • ब्रॉक लैसनर के स्टाइल में धोनी की तारीफ से 'भड़के' पॉल हेमन को मिला नया ऑफर

ब्रॉक लैसनर के स्टाइल में धोनी की तारीफ से 'भड़के' पॉल हेमन को मिला नया ऑफर

पॉल हेमन WWE के अलावा प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे अच्छे मैनेजर्स में से एक हैं। वो अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को किसी भी तरह से प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कैसे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के ट्विटर हैंडल ने ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज़ में धोनी के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद "Eat - Sleep - Finish Games - Repeat" का इस्तेमाल किया था। WWE फैंस जानते हैं कि पॉल हेमन इन शब्दों का इस्तेमाल ब्रॉक लैसनर के लिए करते हैं।

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने उसके बाद इन शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर आईसीसी से रॉयल्टी/पैसों की मांग की। पॉल हेमन द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल ने बड़े ही शानदार अंदाज में दिया। उन्होंने लिखा, "कैसा रहेगा अगर हम आपको और ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड कप की टिकट मुहैया करवाएं।"

Ad
Expand Tweet

इस ट्वीट के बाद पॉल हेमन भला कहां पीछे हटने वाले थे। उन्होंने अपने जाने-पहचाने अंदाज में जवाब देते हुए फिर से रॉयल्टी की मांग की। पॉल ने कहा, "मेरे क्लाइंट ब्रॉक लैसनर का नाम लेकर अपनी ग्लोबल रीच बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं 8 अंकों वाले ऑफर का इंतजार कर रहा हूं।"

Expand Tweet
Ad

दरअसल ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट द्वारा कही गई ये सारी बातें मजाक का हिस्सा हैं। रिंग में जिस तरह के अवतार में वो नजर आते हैं, वैसा ही अवतार उन्हें इन ट्वीट्स में दिख रहा है। इससे सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि पॉल हेमन को भी भारतीय में और अधिक लोकप्रिय होने का मौका मिल रहा है। देश के ज्यादातर मीडिया हाउस ने पॉल हेमन द्वारा धोनी को लेकर किए गए ट्वीट की खबर को कवर किया है। इससे दोनों पार्टियों का अच्छा फायदा है, जिन्हें पब्लिसिटी मिल रही है।

Get WWE News in Hindi here

Ad
Edited by
विजय शर्मा
 
See more
More from Sportskeeda