भारतीय तीरंदाजी दल ने तुर्की के अंताल्या में खेले रहे तीरंदाजी विश्व कप के पहले दौर में दो पदक पक्के कर लिए हैं। कम्पाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देओतले की जोड़ी ने फाइनल में स्थान बना लिया जबकि भारतीय पुरुष रिकर्व टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ज्योति ने ओजस के साथ शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय जोड़ी ने लक्जमबर्ग और फ्रांस को हराते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई। सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ ज्योति-ओजस ने 157-155 से जीत दर्ज की। फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना चीनी ताइपे के चेन यी और चेन चिएन-लुन से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में इटली की जोड़ी को हराने में कामयाबी हासिल की। भारतीय जोड़ी को स्पर्धा में दूसरी वरीयता प्राप्त है जबकि चीनी ताइपे की जोड़ी के पास 12वीं वरीयता है।
वहीं पुरुष टीम रिकर्व इवेंट में अतनु दास, तरुणदीप राय और बी धीरज ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। क्वालिफिकेशन के दौर में भारतीय तिकड़ी ने कुल 2000 अंक कमाए और चौथा स्थान हासिल किया। इसके बाद नॉकआउट के पहले दौर में भारत को बाई मिला। दूसरे दौर में भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ जीत हासिल की जबकि क्वार्टरफाइनल में भारत ने चीनी ताइपे के खिलाफ जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में भारतीय तिकड़ी ने नीदरलैंड्स को मात दी। फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए भारतीय टीम चीन का सामना करेगी।
बी धीरज ने रिकर्व की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है। 15वीं रैंकिंग वाले धीरज ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी के थिओ कार्बोनेटी को 6-0 से मात दी। अगले दौर में धीरज ने स्विट्जरलैंड के केजियाह चेबिन को 6-4 से हराया और स्लोवाकिया के जीगा रवनिकर पर 6-4 से जीत हासिल कर प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता अमेरिका के ब्रेडी ऐलीसन को 6-5 के अंतर से रोमांचक अंदाज में हराते हुए क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया जहां भारत के ही तरुणदीप राय को मात देकर धीरज अंतिम-4 में पहुंच गए। सेमीफाइनल में धीरज का सामना मोलडोवा के डैन ओलारू से होगा।