Rio Olympics, India, Archery : प्री क्वार्टरफाइनल्स में हारी दीपिका कुमारी

भारत के लिए पदक हासिल का इंतजार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिग्गज महिला आर्चर दीपिका कुमारी का रियो ओलंपिक्स 2016 में सफर प्रीक्वार्टरफाइनल्स में जाकर थम गया है। महिला व्यक्तिगत आर्चरी स्पर्धा के प्रीक्वार्टरफाइनल राउंड में दीपिका को चीनी ताइपे की टेन या-टिंग ने 6-0 से हरा दिया। आर्चर को प्रत्येक सेट जीतने पर दो अंक मिलते हैं। दीपिका को लगातार तीन सेटों में शिकस्त झेलना पड़ी। भारतीय महिला आर्चर को पहले सेट में 27-28 से शिकस्त झेलना पड़ी। दीपिका ने पहले सेट के तीन निशानों में 9,8,10 का स्कोर लगाया जिससे उनका योग 27 रहा, जबकि टिंग ने 10,9,9 के अंक पर निशाने लगाकर 28 का स्कोर बनाया और पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे राउंड में दीपिका से जबर्दस्त वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वह उनपर खरा उतरने में पूरी तरह नाकामयाब रही। दूसरे सेट में दीपिका ने 8,9,9 अंकों पर निशाना साधकर कुल 26 का स्कोर किया। वहीं चीनी ताइपे की आर्चर ने 9,10,10 के अंक पर निशाना साधकर कुल 29 अंक बनाए। अंतिम सेट में दीपिका ने दो सेटों की निराशा को पीछे छोड़ते हुए 9,9,9 अंक पर निशाना साधकर कुल 27 का स्कोर किया, लेकिन टेन या-टिंग ने भारतीय फैन्स के चेहरे पर पूरी तरह उदासी फैला दी। उन्होंने तीनों निशाने 10 अंक पर लगाकर कुल 30 का स्कोर किया और मैच अपने नाम किया। चीनी ताइपे की टेन या-टिंग ने मैच में कुल 87 का स्कोर किया जबकि दीपिका कुमार कुल 80 का स्कोर ही कर सकी। अब भारत को महिला आर्चरी में सिर्फ बोम्बायला देवी से ही कुछ करिश्में की उम्मीद है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now