एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप : भारत ने जीता 4 गुणा 400 मीटर रीले  का गोल्ड, मुरली श्रीशंकर को सिल्वर

World Athletics Indoor Championships Belgrade 2022 - Day One
मुरली श्रीशंकर ने अपने प्रदर्शन से पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

भारत ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना छठा गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारतीय धावकों ने 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रीले में पहला स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की। बैंकॉक में हो रही प्रतियोगिता में मिक्स्ड रीले में राजेश रमेश, अमोज जेकब, शुभा वेंकटेशन और ऐश्वर्या मिश्रा ने सबसे कम समय लेते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

भारतीय एथलीटों ने 4 गुणा 400 मीटर रीले में 3 मिनट 14 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान पाया जबकि दूसरे स्थान पर रही श्रीलंकाई धावकों की टीम ने 3 मिनट 15 सेकेंड 41 मिलिसेकेंड में रेस पूरी की। कांस्य पदक जापान के एथलीटों के दल को मिला। खास बात यह है कि साल 2019 में हुई पिछली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत इस स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहा था और इस बार का परिणाम पिछली बार से दो सेकेंड के अंतर से बेहतर भी है।

भारत की झोली में चैंपियनशिप के चौथे दिन अन्य पदक भी आए। कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट मुरली श्रीशंकर ने यहां भी लॉन्ग जम्प में सिल्वर मेडल ही हासिल किया। श्रीशंकर ने 8.37 मीटर की दूरी नापते हुए दूसरा स्थान पाया।

यह उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। पहले स्थान पर रहे चीनी ताइपे के लिन यु टैंग ने 8.40 मीटर की दूरी तक छलांग लगाई जबकि चीन के झांग मिंगकुन 8.08 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। श्रीशंकर इसी के साथ 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई करने में कामयाब रहे।

हाई जम्प में भारत के सर्वेश अनिल कुशारे ने सिल्वर मेडल जीता। सर्वेश ने 2.26 मीटर की जम्प लगाई। पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में संतोष कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में भारत की ऐश्वर्या मिश्रा को कांस्य पदक मिला जबकि महिलाओं की हेप्टाथलॉन में भारत की स्वप्ना बर्मन दूसरे स्थान पर रहीं। चैंपियनशिप का रविवार को आखिरी दिन है। भारतीय दल फिलहाल 6 गोल्ड समेत कुल 14 मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now