ऊषा इंटरनेशनल करेगी लेडी श्री राम कॉलेज में आयोजित होने वाले डॉ. भरत राम ओपन स्‍पोटर्स फेस्‍ट’ 2019 को स्‍पॉन्‍सर  

लेडी श्री राम कॉलेज में आयोजित ‘डॉ. भरत राम स्‍पोटर्स मीट’, 28 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक चलने वाला है
लेडी श्री राम कॉलेज में आयोजित ‘डॉ. भरत राम स्‍पोटर्स मीट’, 28 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक चलने वाला है

भारत की एक प्रमुख कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स कंपनी, ऊषा इंटरनेशनल वार्षिक डॉ. भरत राम ओपन स्‍पोटर्स फेस्‍ट‘ 2019 की स्‍पॉन्‍सर है। इसका आयोजन, दिल्‍ली स्थि‍त लेडी श्री राम कॉलेज में किया जायेगा। यह कंपनी के युवाओं को ऐक्टिव लाइफस्‍टाइल अपनाने के लिये प्रेरित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही दिल्‍ली तथा एनसीआर के कॉलेजों में युवा प्रतिभाओं को समावेशी मंच प्रदान करते हुए उनमें खेल के हुनर और मूल्‍यों को शामिल करने की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है।

इस साल ऊषा इंटरनेशनल इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ऊषा एक्‍सपीरियंशल ज़ोन में लर्न एंड क्रिएट डीआईवाई स्‍टेशन स्‍थापित करेंगे। यह कार्यक्रम स्‍टूडेंट्स को ऑटोमैटिक सिलाई मशीन ऊषा जेनोम जैसे ड्रीम मेकर, वंडर स्टिज प्‍लस और अलुर से परिचय कराने के लिये है, जोकि इस्‍तेमाल में आसान होने के साथ-साथ तकनीकी रूप से उन्‍नत भी है

इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, हरविंदर सिंह, कुकिंग एप्‍लायंसेस एवं सुईंग मशीन के प्रेसिडेंट ने कहा, ‘‘भरत राम ओपन स्‍पोटर्स फेस्‍टएक ऐसी जगह है जहां जुनून और जोश बेहतरीन प्रदर्शन में एक साथ नज़र आते हैं। इसके लिये एलएसआर के साथ साझीदारी करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है, क्‍योंकि यह युवाओं से जुड़ने और सक्रिय तथा सेहतमंद जीवनशैली पर ऊषा इंटरनेशनल के सिद्धांत को प्रचारित करने का बेहतरीन मौका देता है। इस साल कुछ रचानात्‍मक जुनून को प्रोत्‍साहित करने के लिये, हमने स्‍टूडेंट्स के लिये डीआईवाई वर्क स्‍टेशन के साथ ऊषा एक्‍सपीरियंशल ज़ोन तैयार किया है। ता‍कि वह अपने आर्टिस्टिक पक्ष को दिखा सकें और ऊषा इंटरनेशनल के अनूठे सिलाई मशीनों का अनुभव ले सकें। इसमें मस्‍ती और सक्रियता को शामिल करने के लिये अन्‍य एक्टिविटीज जैसे स्पिन द व्‍हील, अल्‍टीमेट फ्रीसबी शामिल हैं और उसके साथ ही उत्‍सुकता को बनाये रखने के लिये फिटनेस चैलेंज जैसी एक्टिविटी भी रखी है।’’

मीनाक्षी पाहुजा, असिसटेंट प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन- लेडी श्री राम कॉलेज ने कहा, ‘‘लड़कियों के लिये वार्षिक खेल कार्यक्रम डॉ. भरत राम स्‍पोटर्स मीटविश्‍वविद्यालय क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित खेल कार्यक्रम है। यहां हमें खेल के प्रति काफी ज्‍यादा क्षमता, प्रतिभा और लगन देखने को मिला, जोकि प्रेरणादायक और प्रोत्‍साहित करने वाला है। यह प्रेरणादायी है कि हमें उन युवाओं को अपना टैलेंट दिखाते हुए और नेतृत्‍व क्षमता, शांति, एकजुटता और दोस्‍ती दर्शाते हुए देखने का मौका मिला। इस रूप में यह सीखने योग्‍य है कि इससे ना केवल किसी के खेल में सुधार होता है, बल्कि अपने व्‍यक्तित्‍व में बदलाव होता है तथा अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता है। यह स्‍पोटर्स मीट सेहतमंद जीवनशैली अपनाने और अपने लक्ष्‍य की दिशा में कदम बढ़ाने का एक बड़ा प्‍लेटफॉर्म भी है।’’

लड़कियों के लिये लेडी श्री राम कॉलेज में आयोजित डॉ. भरत राम स्‍पोटर्स मीट’, 28 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक चलने वाला, एक तीन-दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें दिल्‍ली-एनसीआर के विभिन्‍न कॉलेजों और विश्‍वविद्यालय के 1200 से भी ज्‍यादा युवा खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे। इस कार्यक्रम में 13 खेल शामिल होंगे, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्‍स, बैडमिंटन, बास्‍केटबॉल, चेस, जूडो, लॉन टेनिस, शूटिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, योगा और पैरा एथलेटिक्‍स शामिल है।

ऊषा इंटरनेशनल देश में कई सारे खेलों और उससे संबंधित टूर्नामेंट को सपोर्ट करता है, जिसमें अल्‍टीमेट फ्रीसबी, लेडीज़ एंड अमैच्‍योर गोल्‍फ, मैराथन, डेफ क्रिकेट, जूनियर गोल्‍फ ट्रेनिंग प्रोग्राम, ब्‍लाइंड स्‍पोटर्स (एथलेटिक्‍स, कबड्डी, जूडो और पावरलिफ्टिंग) और फुटबॉल शामिल हैं।

Edited by Pritam Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications