विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में भारत के एल्डहॉस पॉल मेडल से चूक गए। अमेरिका के ओरेगोन में चल रही प्रतियोगिता में ट्रिपल जम्प ऐथलीट पॉल फाइनल में 9वें स्थान पर रहे। इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बनने वाले पॉल ने 16.79 मीटर की छलांग लगाई और कुल 12 खिलाड़ियों में 9वें रहे। स्पर्धा का गोल्ड टोक्यो ओलंपिक चैंपियन पुर्तगाल के पेड्रो पिकार्डो ने जीता।
25 साल के पॉल मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हैं। पॉल ने फाइनल में अपने पहले प्रयास में 16.37 मीटर की छलांग लगाई, जबकि दूसरे प्रयास में 16.79 मीटर की दूरी नापी। तीसरे अटेम्प्ट में पॉल ने 13.86 मीटर की दूरी नापी। तीसरे जम्प के बाद पॉल 9वें स्थान पर थे, जबकि सिर्फ टॉप 8 एथलीटों को इसके बाद बचे तीन अटेम्प्ट लेने का मौका मिलता है। ऐसे में पॉल बाकी 3 प्रयास नहीं कर पाए। पॉल का निजी बेस्ट जम्प 16.99 मीटर का है जो उन्होंने इसी साल अप्रैल में छुआ था। विश्व चैंपियनशिप क्वालिफिकेशन में पॉल 16.68 मीटर की कूद के साथ 12वें स्थान पर रहे थे।
गोल्ड जीतने वाले पिकार्डो ने पहले प्रयास में ही 17.95 मीटर की छलांग लगाई और टॉप पर बने रहे। पिकार्डो ने टोक्यो ओलंपिक में 17.98 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता था। पिकार्डो इससे पहले 2013 और 2015 की विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर भी जीत चुके हैं।
इस बार प्रतियोगिता का सिल्वर बुर्किना फासो के ह्यूग्य जांगो ने 17.55 मीटर की कूद के साथ जीता। टोक्यो ओलंपिक में जांगो ने इसी स्पर्धा का ब्रॉन्ज जीता था जबकि पिछली विश्व चैंपियनशिप्स में वो तीसरे नंबर पर रहे थे। चीन के यामिंग झू ने स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता जो टोक्यो ओलंपिक में दूसरे स्थान पर रहे थे।