24 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय धावक सुनील डावर ने जगाई बड़ी उम्मीद

Irshad
सुनील डावर (Sunil Dawar) - तस्वीर साभार: ओलंपिक चैनल
सुनील डावर (Sunil Dawar) - तस्वीर साभार: ओलंपिक चैनल

गुवाहाटी में आयोजित नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Junior Athletics Championships) में भारत के ऊभरते हुए सितारे सुनील डावर (Sunil Dawar) ने 5000 मीटर रेस में एक नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है।

मध्य प्रदेश के रहने वाले सुनील डावर ने पुरुषों की अंडर-20 5000 मीटर स्पर्धा में 24 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा डाला और साथ ही साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के एन गोजेन सिंह (N Gozen Singh) के नाम था जिन्होंने 1996 में सिडनी में हुई वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में 14:14.48 की टाइमिंग के साथ रिकॉर्ड क़ायम किया था। लेकिन अब ये कीर्तिमान सुनील डावर के नाम हो गया जब उन्होंने सरूसजाई स्टेडियम में 14 मिनट और 13:95 सेकंड के साथ रेस फ़िनिश की।

इस दौरान डावर को हरियाणा के पुनीत यादव (Punit Yadav) ने कड़ी चुनौती दी थी। उन्होंने न केवल राष्ट्रीय अंडर-20 रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, बल्कि 2012 में लखनऊ में बनाए राहुल कुमार पाल (Rahul Kumar Pal) के 14:18:28 के मीट रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। 5000 मीटर के साथ ही साथ डावर ने 1500 मीटर में भी जीत दर्ज कर इस दिन को और भी यादगार बना डाला।

डावर के साथ साथ और भी कई भारतीय युवाओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। इस फ़ेहरिस्त में हर्षित शेरावत (Harshit Sherawat) ने 63.33 मीटर के प्रयास के साथ अपना ही अंडर-18 हैमर थ्रो नेशनल रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

17 वर्षीय शेरावत ने सितंबर 2019 में संगरूर में हुई नॉर्थ ज़ोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 63.62 मीटर और 63.95 मीटर का थ्रो फेंका था। हालांकि, उन्होंने मार्च, 2019 में हांगकांग में हुई एशियाई युवा चैम्पियनशिप (Asian Youth Championships) में रजत पदक जीतते हुए 61.93 मीटर पर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

तो वहीं रेस वॉकर अमित खत्री (Amit Khatri) 10000 मीटर रेस वॉक के नेशनल रिकॉर्ड को बेहतर बनाने में नाकाम रहे।लेकिन उन्होंने 42 मिनट 15.91 सेकंड के समय के साथ शीर्ष पोडियम में स्थान हासिल किया। खत्री ने 27 जनवरी को भोपाल में फेडरेशन कप जूनियर चैंपियनशिप में 40:40.97 की टाइमिंग के साथ पिछली प्रतियोगिताओं से बेहतर प्रदर्शन किया था।

दक्षिण भारत के एक और युवा एथलीट आंध्र प्रदेश के यशवंत कुमार लावती (Yashwant Kumar Lavti) ने 2010 में बेंगलुरु में जे सुरेंद्र (J Surendra) द्वारा बनाये नेशनल और मीट रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 13.92 सेकंड की टाइमिंग के साथ अंडर-20 पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ स्वर्ण पदक हासिल किया।

Edited by Irshad
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications