एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तजिंदर पाल ने जीता शॉटपट में गोल्ड, पारुल चौधरी ने भी दिलाया सोना

Athletics - Commonwealth Games Day 4
भारत के तजिंदर पाल सिंह ने लगातार दूसरी बार एशियन एथलेटिक्स में गोल्ड जीता है।

भारत के एथलीट तजिंदर पाल ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में तजिंदर ने पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों में दर्द के बावजूद 20.23 मीटर की दूरी पर शॉट पट फेंका और पहला स्थान हासिल किया।

तजिंदर ने पिछली बार 2019 में दोहा में हुए एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता था और इस बार जीत के साथ अपने खिताब को बचाने में कामयाब रहे। दूसरे स्थान पर ईरान के मेहदी साबेरी रहे जिन्होंने 19.98 मीटर की दूरी नापी तो तीसरे स्थान पर रहे कजाकिस्तान के ईवान ईवानोव ने 19.87 मीटर की दूरी तक शॉट पट फेंका।

भारत की पारुल चौधरी ने भी देश को गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की। महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता में 28 वर्षीय पारुल ने 9 मिनट 38 सेकेंड का समय लिया और पहला स्थान प्राप्त किया। हालांकि यह समय पारुल के निजी बेस्ट से करीब 40 सेकेंड अधिक था। चीन की शु शुआंगशुआंग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तो तीसरे स्थान पर जापान की रेइमी योशिमुरा रहीं।

महिलाओं की लम्बी कूद में भारत की शैली सिंह ने सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। शैली ने 6.54 मीटर की दूरी तक छलांग लगाई। पहले स्थान पर रहीं जापान की सुमिरे हाता ने 6.97 मीटर की दूरी नापी तो तीसरे स्थान पर चीन की झोंग जियावेई रहीं जिन्होंने 6.46 मीटर की कूद लगाई।

12 जुलाई से शुरु हुई यह चैंपियनशिप 16 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। भारतीय दल ने अभी तक कुल 9 पदक हासिल किए हैं जिनमें 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं। तजिंदर और पारुल के गोल्ड के अलावा महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति यार्राजी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पुरुषों की ट्रिपल जम्प स्पर्धा में भारत के अब्दुल्ला अबू-बकर ने पहला स्थान हासिल किया और 1500 मीटर दौड़ में भारत के अजय कुमार विजयी रहे।

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now