अमेरिका के नोआह लाइल्स लगातार दूसरी बार 200 मीटर दौड़ के विश्व चैंपियन बन गए हैं। लाइल्स ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के 200 मीटर फाइनल में 19.31 सेकेंड्स के साथ गोल्ड अपने नाम किया। लाइल्स ने 2019 में भी विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड जीता था जबकि टोक्यो ओलंपिक में इसी स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहे थे।
स्पर्धा का सिल्वर मेडल अमेरिका के ही केनेथ बेडनारेक (19.77 सेकेंड्स) ने जीता जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी 200 मीटर का सिल्वर जीता था। तीसरे स्थान पर अमेरिका के ही एरियन नाइटन (19.80 सेकेंड्स) रहे जो महज 18 साल के हैं। आखिरी बार साल 2005 विश्व चैंपियनशिप्स में एक ही देश के एथलीटों ने 200 मीटर में तीनों पदक जीते थे और तब भी ये तीनों एथलीट अमेरिका के ही थे। पुरुषों में 200 मीटर का विश्व रिकॉर्ड जैमेका के उसेन बोल्ट के नाम है जिन्होंने 19.19 सेकेंड्स में 2009 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में दौड़ पूरी की थी।
महिलाओं में शैरिका ने तोड़ा चैंपियनशिप्स रिकॉर्ड
महिलाओं की 200 मीटर दौड़ का गोल्ड 21.45 सेकेंड्स के साथ जैमेका की शैरीका जैकसन ने जीता। शैरेका विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ गईं थीं लेकिन चूक गईं। महिलाओं में ये रिकॉर्ड अमेरिका की फ्लॉरेंस जॉयनर के नाम है जिन्होंने 1988 के ओलंपिक खेलों में 21.34 सेकेंड्स का समय लिया था। शैरीका इस मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गई हैं। शैरीका का समय नया विश्व चैंपियनशिप रिकॉर्ड है।
स्पर्धा का सिल्वर मेडल जैमेका की ही शैली -एन फ्रेसर-प्राइज ने जीता जिन्होंने 100 मीटर दौड़ का गोल्ड हाल ही में जीता था। शैली ने 21.81 सेकेंड का समय लिया। 35 साल की शैली ने साल 2013 में इस स्पर्धा का गोल्ड जीता था। वहीं 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट ग्रेट ब्रिटेन की डीना ऐशर-स्मिथ ने इस बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। टोक्यो ओलंपिक में 200 मीटर का गोल्ड जीतने वाली जैमेका की एलीन थॉम्पसन इस बार 7वें स्थान पर रहीं।