बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक का इंतज़ार कर रहे फैंस को अब और इंतज़ार करना पड़ेगा। अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही यह फिल्म में श्रद्धा कपूर को कास्ट किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा की फिल्मों की कम लोकप्रियता को देखकर निर्माताओं ने श्रद्धा को स्टार कास्ट से हटाने का फैसला किया हैं। निर्माताओं ने अब फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट करने का मन बना दिया हैं | गौरतलब है कि दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण खुद एक नामी बैडमिंटन खिलाडी हैं और दीपिका ने भी राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेला है। इन सब बातों को ध्यान रखने बाद दीपिका निर्माताओं की पहली पसंद बन गयी हैं । श्रद्धा कपूर की फिल्में जैसे ओके जानू ,हसीना पारकर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। श्रद्धा की इन नाकामियों ने अब निर्माताओं को चिंता में डाल दिया है कि सायना जैसे बड़ी स्टार की बायोपिक के लिए श्रद्धा को लेना फायदे का सौदा नहीं है। श्रद्धा फिल्म के लिए ज़ोरशोर से तैयारियाँ कर रही थीं, फिल्म की तैयारियों के लिए श्रद्धा ने सायना और उनके कोच गोपीचंद के साथ बैडमिंटन अकादमी में जमकर पसीना भी बहाया। श्रद्धा ने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी डाली थी लेकिन फिल्म से हटाने के बाद श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम से वह तस्वीरें हटा दी हैं। दीपिका से निर्माताओं की बड़ी हुई अपेक्षा बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग लाती है यह देखने वाली बात होगी|