2021 के पहले BWF ईवेंट Yonex Sunrise इंडिया ओपन का आगाज 11 जनवरी से होगा। सुपर 500 श्रेणी वाले इस टूर्नामेंट में इस साल भारत के किदाम्बी श्रीकांत को पुरुष सिंगल्स में पहली वरीयता दी गई है, दूसरी वरीयता प्राप्त साईं प्रणीत कोविड पॉजिटिव आने के कारण हाल ही में टूर्नामेंट से हटे हैं। ऐसे में युवा स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन दूसरी वरीयता होंगे। वहीं महिला सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधू को पहली वरीयता मिली है जबकि साईना नेहवाल को चौथी वरीयता प्राप्त हुई है। सुपर 500 ग्रेड के इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले 16 जनवरी को खेले जाएंगे। 2020 और 2021 में टूर्नामेंट कोविड के कारण आयोजित नहीं हो पाया था। इस बार कई टॉप अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं।
श्रीकांत-सेन से जीत की उम्मीद
पहले दौर में विश्व नंबर 10 श्रीकांत की टक्कर 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी सिरिल वर्मा से होगा। वर्मा की विश्व रैंकिंग 86 है। ऐसे में कश्यप के लिए मुकाबला जीतना मुश्किल नहीं होना चाहिए। हाल ही मे विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदे हैं। श्रीकांत ने साल 2015 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता था। लक्ष्य सेन पहले दौर में मिस्त्र के अधाम हातेम से भिड़ेंगे जो विश्व रैंकिंग में नंबर 118 पर हैं। लक्ष्य ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। ऐसे में अपने पहले इंडिया ओपन में खेल रहे सेन से काफी उम्मीदें हैं। इनके अलावा समीर वर्मा, एचएस प्रणॉय भी भारत की ओर से भाग ले रहे हैं।
महिला सिंगल्स में सिंधू-साइना पर नजर
महिला सिंगल्स में भारत की चुनौती का दारोमदार सिंधू और साईना के हाथ में होगा। साइना ने साल 2012 और 2015 में महिला सिंगल्स का खिताब जीता था जबकि सिंधू 2017 में विजेता बनीं थीं। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुमफान से कड़ी चुनौती मिल सकती है जो दूसरी वरीयता प्राप्त हैं और पिछले साल 2 खिताब जीत चुकी हैं।
पुरुष डबल्स में भारत की नजर दूसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और स्वास्तिकसाइराज की जोड़ी पर होगी। वहीं महिला डबल्स में भाग ले रही 32 जोड़ियों में से 24 भारतीय हैं, ऐसे में इस खिताब की उम्मीद की जा सकती है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में पुरुष और महिला डबल्स का खिताब किसी भी भारतीय जोड़ी ने नहीं जीता है।