भारतीय बैडमिंटन के लिए हांगकांग ओपन में शनिवार का दिन ऐतिहासिक बना जब समीर वर्मा और पीवी सिंधु ने क्रमशः पुरुष व महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश किया। समीर ने विश्व के नंबर-3 और चीन ओपन के विजेता जैन ओ जोर्गेंसन को 21-19, 24-22 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने विश्व नंबर-26 हांगकांग की चियुंग एनगान यी को 21-14, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। याद हो कि हांगकांग की इसी शटलर ने क्वार्टरफाइनल में साइना नेहवाल का सफ़र थाम दिया था। हांगकांग में पहली बार दो भारतीय शटलरों ने पुरुष और महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश किया है। विश्व नंबर 43 समीर वर्मा अब किदम्बी श्रीकांत और अजय जयराम के बाद तीसरे भारतीय पुरुष शटलर बन गए हैं, जिन्होंने सुपरसीरीज इवेंट के फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार सुपरसीरीज के फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले उन्होंने पिछले रविवार को चीन ओपन के ख़िताब पर कब्ज़ा किया था। यह उनके करियर का पहला सुपरसीरीज ख़िताब भी था। इतने बड़े स्तर पर 21 वर्षीया के करियर का यह तीसरा फाइनल है। सिंधु के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें महिला सिंगल्स में भारत की नंबर-1 शटलर बना दिया है। गुरुवार को बीडब्लूएफ द्वारा जारी रैंकिंग में सिंधु ने 9वें क्रम पर रहते हुए साइना नेहवाल को पीछे छोड़ दिया जो 11वें स्थान पर खिसक गई हैं। पुलेला गोपीचंद की शिष्या को प्रतिष्ठित बीडब्लूएफ वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स में खेलने का मौका भी मिला है, जो अगले वर्ष दुबई में आयोजित होगा। स्कॉटिश जीपी के फाइनल में भी पहुंचा भारत भारत की शीर्ष वरीय प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिकी रेड्डी ने ग्लासगो में चल रहे स्कॉटिश ग्रैंड प्रिक्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ब्राज़ील जीपी और रूस ओपन जीपी जीत चुकी भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क के मथिअस क्रिस्चियनसेन और सारा थाईजेन्सेन को 21-18, 23-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।