India Badminton Medal in Olympics : बैडमिंटन भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल के अलावा बैडमिंटन को भी भारत में काफी ज्यादा पसंद किया है। यही वजह है कि जब इंडिया ओपन जैसा कोई बड़ा टूर्नामेंट भारत में होता है तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस आते हैं। पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन, चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, साइना नेहवाल और किदंबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में बैडमिंटन के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन किया है। हालांकि बात अगर ओलंपिक की आती है तो भारत का अभी तक का इतिहास उतना अच्छा नहीं रहा है।
भारत ने ओलंपिक इतिहास में बैडमिंटन स्पर्धा में अभी तक केवल 3 ही मेडल जीते हैं। ये तीनों ही मेडल वुमेंस सिंगल्स में आए हैं। साइना नेहवाल बैडमिंटन में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शटलर हैं। उनके बाद पीवी सिंधू ने दो मेडल अपने नाम किए। कुल मिलाकर भारत ने अभी तक एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल बैडमिंटन में जीता है।
अब हम आपको बताते हैं कि हर ओलंपिक में भारतीय शटलर्स ने कैसा प्रदर्शन किया है।
1992 बार्सिलोना ओलंपिक
बैडमिंटन ओलंपिक खेलों का हिस्सा पहली बार 1992 में बना था। बार्सिलोना में खेले गए उस ओलंपिक में भारत की तरफ से दीपांकर भट्टाचार्य और मधुमिता बिष्ट ने हिस्सा लिया था। दीपांकर तीसरे और मधुमिता दूसरे राउंड तक गई थीं।
1996 अटलांटा ओलंपिक
दीपांकर भट्टाचार्य ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था लेकिन दूसरे राउंड से आगे नहीं जा सके थे। वहीं वुमेंस कैटेगरी में पीवीवी लक्ष्मी ने अपना पहला मैच जीता था लेकिन दूसरे मुकाबले में हार गई थीं।
2000 सिडनी ओलंपिक
वर्तमान नेशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने 2000 के सिडनी ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 तक का सफर तय किया था।
2004 एथेंस ओलंपिक
एथेंस ओलंपिक के दौरान अपर्णा पोपट और निखिल कानेतकर ने मेंस और वुमेंस इवेंट में प्री-क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया था।
2008 बीजिंग ओलंपिक
साइना नेहवाल ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था और क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर बनी थीं। जबकि मेंस कैटेगरी में अनूप श्रीधर दूसरे राउंड में बाहर हो गए थे।
2012 लंदन ओलंपिक
साइना नेहवाल ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। वो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं। जबकि मेंस सिंगल्स में परुपली कश्यप ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी जो अब साइना नेहवाल के पति भी हैं।
2016 रियो ओलंपिक
पीवी सिंधू ने साइना नेहवाल से एक कदम आगे जाते हुए सिल्वर मेडल भारत को दिलाया था। जबकि मेंस सिंगल्स में किदंबी श्रीकांत ने निराश किया था।
2020 टोक्यो ओलंपिक
पीवी सिंधू ने दूसरी बार ओलंपिक का मेडल अपने नाम किया। उन्होंने इस बार ब्रॉन्ज मेडल जीता।