भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि पुरुष डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत के साथ आगाज किया है। समीर वर्मा और साईं प्रणीत पहले दौर में हार गए जबकि परुपल्ली कश्यप आज अपना अभियान शुरु करेंगे। प्रतियोगिता के इतिहास में कोई भी भारतीय खिलाड़ी मलेशिया ओपन का खिताब नहीं जीत पाया है।
एच एस प्रणॉय ने पहले दौर में मलेशिया के लियु डेरेन को तीन सेट तक चले मैच में 21-14, 17-21, 21-18 से हराया और अगले दौर में स्थान पक्का किया। अगले दौर में चौथी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन से प्रणॉय का सामना होगा। ल
लेकिन बी साईं प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे प्रणीत को मलेशिया ओपन के पहले दौर में छठी सीड इंडोनिशिया के एंथोनी जिन्टिंग ने 21-15, 19-21, 21-9 से मात दी। पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में प्रणीत ने संघर्ष किया और ये सेट अपने नाम किया। लेकिन तीसरे सेट में जिन्टिंग के आगे प्रणीत थके नजर आए और मैच गंवा बैठे। वहीं भारत के समीर वर्मा को भी पहले दौर में हार मिली। वर्मा को सांतवी सीड इंडोनिशिया के ही जॉनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 13-21, 21-7 से हराया।
पुरुष डबल्स में भारत की टॉप जोड़ी चिराग शेट्टी-सात्विक साईंराज ने भी दूसरे दौर में स्थान बना लिया है। सातवीं सीड भारतीय जोड़ी ने मेजबान देश के मैन वेई चोंग-काई वून टी को 21-18, 21-11 से हराया। दूसरे दौर में चिराग-सात्विक का सामना मलेशिया के गोह जे फेई-नूर-इजुद्दीन से होगा।
महिला डबल्स के सभी मुकाबलों में भारत के हाथ निराशा लगी। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को जापान की छठी सीड नामी मात्सुयामा और चिहारू शिडा ने 21-15, 21-11 से मात दी, तो हरिता हरिनायाणन-आश्ना रॉय को भी पहले राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स में भी जूही देवांगन-गौरव प्रसाद की जोड़ी को पहले दौर में दक्षिण कोरियाई जोड़ी के खिलाफ 21-15, 21-9 से हार मिली।