Create

हायलो ओपन : किदाम्बी श्रीकांत सेमीफाइनल में, त्रीसा-गायत्री की जोड़ी पहली बार अंतिम 4 में

श्रीकांत इस साल किसी भी BWF टूर ईवेंट के फाइनल में नहीं पहुंचे हैं।
श्रीकांत इस साल किसी भी BWF टूर इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंचे हैं

पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हायलो ओपन 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विश्व नंबर 11 श्रीकांत ने विश्व नंबर 7 और टूर्नामेंट में छठी सीड इंडोनिशिया के जॉनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराते हुए ये कारनामा किया। विश्व चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट श्रीकांत ने क्रिस्टी को 21-13, 21-19 से मात दी।

INTO THE SEMIS 🤩🔥▶️ @srikidambi beats WR-7 Jonatan Christie 🇮🇩▶️ 4th #BWFWorldTour SF for #Treesa/#Gayatri this yearKeep it up champs! 💪#HyloOpen2022#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/czhwtWR4DP

जर्मनी में खेली जा रही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना इंडोनिशिया के एंथनी जिन्टिंग से होगा। श्रीकांत आखिरी बार अप्रैल में कोरिया ओपन के रूप में किसी BWF इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे, हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और जॉनाथन क्रिस्टी ने ही उन्हें हराया था। श्रीकांत इस पूरे साल कोई भी BWF टूर इवेंट में एकल खिताब नहीं जीत पाए हैं। मई में जीता गया थॉमस कप टीम इवेंट था जबकि अगस्त 2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में पुरुष सिंगल्स में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था।

Keep your 🍿 & 🍟 ready for the Semifinal Saturday 😉🎥: @VootSelect & @Sports18#HyloOpen2022#IndiaontheRise#Badminton https://t.co/3CbnBYrwjT

श्रीकांत के अलावा सिंगल्स में भारत की एक और चुनौती मालविका बंसोड़ का सफर खत्म हो गया। महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में मालविका को इंडोनिशिया की ग्रेगोरिया तुंजुंग ने 21-17, 21-10 से मात दी। साइना नेहवाल और आकर्षी कश्यप पहले ही हारकर बाहर हो गई थीं। ऐसे में मालविका की हार के साथ टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

डबल्स में मिला-जुला परिणाम

पुरुष डबल्स में तीसरी सीड भारत की सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी को उलटफेर का सामना होना पड़ा। सात्विक-चिराग को सातवीं वरीयता प्राप्त बेन लेन-शॉन वेन्डी की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-17, 21-14 से हराया। पिछले हफ्ते ही फ्रेंच ओपन जीतने वाली भारतीय जोड़ी के लिए ये हार करारे झटके की तरह आई है।

Gayatri Gopichand/Treesa Jolly roar into the Hylo Open Semi Finals! 🔥💪The Indian duo🇮🇳 win 21-17, 18-21, 21-8 against Hsu Ya Ching/Lin Wang Ching🇹🇼 in the Women's Doubles - Quarter Final! 😎An impressive run continues! 👏🏽#IndianSports #Badminton 🏸 https://t.co/m2wntL75jX

लेकिन महिला डबल्स में भारत की उम्मीदें कायम हैं। गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली की जोड़ी ने कमाल करते हुए सेमिफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। दोनों ने ताइपे की सु या चिंग-लिन वांग चिन की जोड़ी पर 21-17, 18-21, 21-8 से जीत हासिल की। पूरे 1 घंटे चले मैच में शुरुआती दो सेट तो कांटे की टक्कर के रहे। लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में भारतीय जोड़ी के शॉट्स का जवाब विरोधी जोड़ी के पास नहीं था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment