पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हायलो ओपन 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विश्व नंबर 11 श्रीकांत ने विश्व नंबर 7 और टूर्नामेंट में छठी सीड इंडोनिशिया के जॉनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराते हुए ये कारनामा किया। विश्व चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट श्रीकांत ने क्रिस्टी को 21-13, 21-19 से मात दी।
जर्मनी में खेली जा रही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना इंडोनिशिया के एंथनी जिन्टिंग से होगा। श्रीकांत आखिरी बार अप्रैल में कोरिया ओपन के रूप में किसी BWF इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे, हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और जॉनाथन क्रिस्टी ने ही उन्हें हराया था। श्रीकांत इस पूरे साल कोई भी BWF टूर इवेंट में एकल खिताब नहीं जीत पाए हैं। मई में जीता गया थॉमस कप टीम इवेंट था जबकि अगस्त 2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में पुरुष सिंगल्स में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था।
श्रीकांत के अलावा सिंगल्स में भारत की एक और चुनौती मालविका बंसोड़ का सफर खत्म हो गया। महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में मालविका को इंडोनिशिया की ग्रेगोरिया तुंजुंग ने 21-17, 21-10 से मात दी। साइना नेहवाल और आकर्षी कश्यप पहले ही हारकर बाहर हो गई थीं। ऐसे में मालविका की हार के साथ टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
डबल्स में मिला-जुला परिणाम
पुरुष डबल्स में तीसरी सीड भारत की सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी को उलटफेर का सामना होना पड़ा। सात्विक-चिराग को सातवीं वरीयता प्राप्त बेन लेन-शॉन वेन्डी की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-17, 21-14 से हराया। पिछले हफ्ते ही फ्रेंच ओपन जीतने वाली भारतीय जोड़ी के लिए ये हार करारे झटके की तरह आई है।
लेकिन महिला डबल्स में भारत की उम्मीदें कायम हैं। गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली की जोड़ी ने कमाल करते हुए सेमिफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। दोनों ने ताइपे की सु या चिंग-लिन वांग चिन की जोड़ी पर 21-17, 18-21, 21-8 से जीत हासिल की। पूरे 1 घंटे चले मैच में शुरुआती दो सेट तो कांटे की टक्कर के रहे। लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में भारतीय जोड़ी के शॉट्स का जवाब विरोधी जोड़ी के पास नहीं था।