इंडिया ओपन 2018 में रविवार को भारतीय स्टार पीवी सिन्धु को फाइनल में अमेरिका की बेईवान झेंग से 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सिन्धु महज एक सेट में जीत दर्ज करने में कामयाब रही, वहीँ विपक्षी खिलाड़ी ने दो सेटों में जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। अंतिम सेट में मुकाबला कड़ा हुआ और सिन्धु इसमें सफल नहीं हो पाईं।
पहले सेट में भारतीय खिलाड़ी को 18-21 से हार मिली। इसके बाद सिन्धु ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी करते हुए 21-11 से जीत हासिल की। तीसरा और निर्णायक सेट काफी देर तक चला और स्कोर बराबरी पर चलता रहा। अंत में मैच पॉइंट बेईवान झेंग के पास रहा और उन्होंने इसमें सफलता प्राप्त करते हुए 2-1 से मैच अपने नाम कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
Beiwen Zhang beats @Pvsindhu1 21-18, 11-21, 22-20 for the #IndiaOpen. #IndiaOpen2018
— Sportstar (@sportstarweb) February 4, 2018
Published 04 Feb 2018, 19:56 IST