Create

India Open 2023 : बड़े उलटफेर में पीवी सिंधू हारकर बाहर, लक्ष्य सेन और साइना की जीत

साइना नेहवाल 2010 और 2015 में यहां चैंपियन रह चुकी हैं।
साइना नेहवाल 2010 और 2015 में यहां चैंपियन रह चुकी हैं।

योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विश्व नंबर 1 और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। पांचवी सीड सिंधू को थाईलैंड की सुपानिदा केटथॉन्ग ने 21-14, 22-20 से मात दी।2017 में यहां विजयी रह चुकी सिंधू को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

WHAT A THRILLER 🤩🙌Saina triumphs against Mia Blichfeldt 🇩🇰 in a nail-biting contest 21-17, 12-21, 21-19. ✅⏭️: Pre-quarters#YonexSunriseIndiaOpen2023#BiggerthanEver#Badminton https://t.co/xICZ3LwiXI

लेकिन महिला सिंगल्स में पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल ने जीत के साथ भारत की उम्मीद बरकरार रखी है। दिल्ली में हो रही प्रतियोगिता में पहले दौर में साइना ने विश्व नंबर 24 डेनमार्क की मिआ ब्लिचफेल्ड को 21-17, 12-21, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

लक्ष्य की जीत, श्रीकांत की मुश्किल चुनौती

पुरुष सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन ने हमवतन एच एस प्रणॉय को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। गत विजेता और सातवीं सीड सेन ने पहले दौर में प्रणॉय को सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से मात दी। सेन पिछले हफ्ते ही मलेशिया ओपन के पहले दौर में प्रणॉय के हाथों हारकर बाहर हुए थे और ऐसे में ये मैच जीत उन्होंने हार का बदला लिया है।

Main act of the day! 🤩⚡@PRANNOYHSPRI 🆚 @lakshya_sen Tell us your predictions in the comments ⬇️#YonexSunriseIndiaOpen2023 #BiggerthanEver #Badminton https://t.co/dduOJ2p5lF

दूसरे दौर में लक्ष्य का सामना डेनमार्क के रेसमस गेमके से होगा जिन्होंने दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा को हराकर बड़ा उलटफेर किया। किदाम्बी श्रीकांत बुधवार को विश्व नंबर 1 विक्टर एक्सलसन के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।

डबल्स में मिला-जुला परिणाम

पुरुष डबल्स के पहले दौर में पांचवी सीड और गत विजेता सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने जीत हासिल की। सात्विक-चिराग ने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिम्ली-मैथ्यू ग्रिम्ली की जुड़वा भाईयों की जोड़ी को 21-13, 21-15 से मात दी। भारत के कृष्णा प्रसाद-विष्णुवर्धन की जोड़ी भी डबल्स में पहले दौर की बाधा पार करने में कामयाब रही।

महिला डबल्स में भारत की टॉप जोड़ी त्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने फ्रांस की जोड़ी की मार्गो-एन्न ट्रैन की जोड़ी को 22-20, 17-21, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। लेकिन एच हरिता-आश्ना रॉय की जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स में ईशान भटनागर-तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी हारकर बाहर हो गई।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment