योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विश्व नंबर 1 और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। पांचवी सीड सिंधू को थाईलैंड की सुपानिदा केटथॉन्ग ने 21-14, 22-20 से मात दी।2017 में यहां विजयी रह चुकी सिंधू को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
लेकिन महिला सिंगल्स में पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल ने जीत के साथ भारत की उम्मीद बरकरार रखी है। दिल्ली में हो रही प्रतियोगिता में पहले दौर में साइना ने विश्व नंबर 24 डेनमार्क की मिआ ब्लिचफेल्ड को 21-17, 12-21, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
लक्ष्य की जीत, श्रीकांत की मुश्किल चुनौती
पुरुष सिंगल्स में भारत के लक्ष्य सेन ने हमवतन एच एस प्रणॉय को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। गत विजेता और सातवीं सीड सेन ने पहले दौर में प्रणॉय को सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से मात दी। सेन पिछले हफ्ते ही मलेशिया ओपन के पहले दौर में प्रणॉय के हाथों हारकर बाहर हुए थे और ऐसे में ये मैच जीत उन्होंने हार का बदला लिया है।
दूसरे दौर में लक्ष्य का सामना डेनमार्क के रेसमस गेमके से होगा जिन्होंने दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा को हराकर बड़ा उलटफेर किया। किदाम्बी श्रीकांत बुधवार को विश्व नंबर 1 विक्टर एक्सलसन के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।
डबल्स में मिला-जुला परिणाम
पुरुष डबल्स के पहले दौर में पांचवी सीड और गत विजेता सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने जीत हासिल की। सात्विक-चिराग ने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिम्ली-मैथ्यू ग्रिम्ली की जुड़वा भाईयों की जोड़ी को 21-13, 21-15 से मात दी। भारत के कृष्णा प्रसाद-विष्णुवर्धन की जोड़ी भी डबल्स में पहले दौर की बाधा पार करने में कामयाब रही।
महिला डबल्स में भारत की टॉप जोड़ी त्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने फ्रांस की जोड़ी की मार्गो-एन्न ट्रैन की जोड़ी को 22-20, 17-21, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। लेकिन एच हरिता-आश्ना रॉय की जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। मिक्स्ड डबल्स में ईशान भटनागर-तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी हारकर बाहर हो गई।