India Open बैडमिंटन : पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणॉय, सात्विक-चिराग भी अंतिम-4 में

Badminton - Commonwealth Games Day 10
प्रणॉय पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगे।

भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय नई दिल्ली में खेले जा रहे इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। आठवीं सीड प्रणॉय ने पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर-फाइनल में चीनी ताइपे के वांग जु वेई को कड़े मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-18 से मात दी। प्रणॉय टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स में फिलहाल इकलौते भारतीय खिलाड़ी के रुप में बचे हैं।

प्रणॉय अब सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त 2018 के चैंपियन चीन के शी यू की का सामना करेंगे, जिन्होंने जापान के कोकि वातानबे को 23-21, 21-13 से मात दी। प्रणॉय और शी यू की के बीच आज तक कुल 7 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 5 बार शी विजयी रहे हैं जबकि केवल 2 बार जीत प्रणॉय को मिली है। कागजों पर शी का पलड़ा भारी है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि प्रणॉय इस बार शी की बाधा को पार कर लेंगे। पुरुष सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में हॉन्ग-कॉन्ग के ली चुक यू का मुकाबला जापान के दूसरी सीड कोडाई नाराओका से होगा।

प्रणॉय के अलावा पुरुष डबल्स में सात्विक-चिराग ने भी अच्छी खबर दी है। सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में पांचवी सीड डेनमार्क के किम एस्ट्रप और एंडर्स रासमासन की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-7, 21-10 से मात दी। भारतीय जोड़ी ने मुकाबला महज 35 मिनट में अपने नाम कर लिया। सात्विक और चिराग की जोड़ी अब सेमीफाइनल में चौथी सीड मलेशिया के ऐरन चिया और सोह वू यिक का सामना करेगी जो पूर्व विश्व चैंपियन हैं। दोनों जोड़ियों के बीच आज तक हुए 8 मुकाबलों में से 7 बार मलेशियाई जोड़ी ने जीत दर्ज की है।

8 बार भारतीय विजयी

साल 1973 में शुरु हुए इंडिया ओपन को पहली बार किसी भारतीय ने 1981 में जीता था जब प्रकाश पादुकोण इसके विजेता बने थे। साल 2010 में साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता जबकि वी दीजू-ज्वाला गुट्टा मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बने। 2015 में किदाम्बी श्रीकांत ने पुुरुष सिंगल्स खिताब जबकि साइना ने महिला सिंगल्स खिताब जीतने में कामयाबी पाई। 2017 में पीवी सिंधू महिला सिंगल्स चैंपियन बनीं। 2022 में लक्ष्य सेन यहां पुरुष सिंगल्स खिताब जीतने में कामयाब रहे जबकि सात्विक और चिराग ने डबल्स खिताब जीता था।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now