साइना की चोट के बावजूद भारत ने उबर कप में जीता पहला मैच, थॉमस कप में भी दर्ज की जीत

साइना नेहवाल को ऊबर कप में बीच मैच से रिटायर होना पड़ा।
साइना नेहवाल को ऊबर कप में बीच मैच से रिटायर होना पड़ा।

भारत ने बैडमिंटन की सुप्रसिद्ध टीम स्पर्धाओं थॉमस और ऊबर कप के ग्रुप मुकाबलों की शुरुआत जीत के साथ की है। डेनमार्क में हो रही प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीतकर शानदार आगाज किया। थॉमस कप में भारतीय पुरुष टीम ने नीदरलैंड को 5-0 से मात देकर 1 अंक अर्जित किया जबकि साइना नेहवाल के चोटिल होने के बावजूद महिला टीम ने स्पेन को 3-2 से मात देकर खाता खोला।

बीच मैच में रिटायर हुई साइना

ऊबर कप में ग्रुप बी के अपने पहले मैच में भारत का सामना स्पेन से था। पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना नेहवाल ने क्लारा अजूरमेंडी के खिलाफ भारतीय अभियान की शुरुआत की। साइना पहले सेट में 22-20 से पिछड़ रही थीं, लेकिन तभी उन्हें Groin Pain की शिकायत हुई और वह रिटायर होकर बीच मैच से हट गईं। इस तरह स्पेन को 1 मैच की बढ़त मिल गई। लेकिन इसके बाद 150वीं विश्व रैंकिंग वाली मालविका बंसोड़ ने शानदार खेल दिखाते हुए 134वें नंबर की स्पेन की बीटराईज को हराकर भारत को बराबरी पर ला दिया। तनिषा और रितुपर्णा ने डबल्स मुकाबला जीता और भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने अपना डबल्स मुकाबला गंवाकर निराशा दी। लेकिन अदिति भट्ट ने आनिया सेतियन को 21-16, 21-14 से हराकर भारत को निर्णायक जीत दिला दी।

महिला टीम का अगला मुकाबला 12 अक्टूबर को स्कॉटलैंड और 13 अक्टूबर को थाईलैंड से होगा। ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टर-फाइनल में जाएंगी।

पुरुष टीम की आसान जीत

विश्व नंबर 14 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का अगुवाई में भारत ने थॉमस कप में नीदरलैंड को आसानी से 5-0 से हरा दिया। श्रीकांत ने 128वीं रैंकिंग वाले जोरान को 21-12, 21-14 से मात दी, तो 15वीं विश्व रैंकिंग वाले बी साईं प्रणीत ने अपने प्रतिद्वंदी रॉबिन मेसमैन को 21-4, 21-12 से हराया। समीर वर्मा भी अपना एकल मुकाबला सीधे सेटों में जीत गए।

इसके बाद डबल्स में स्वास्तिकराज रानकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपना मुकाबला आसानी से जीता और ध्रुव कपीला- एमआर अर्जुन की जोड़ी भी डबल्स मुकाबला जीतने में कामयाब रही। थॉमस कप में पुरुष टीम का अगला मुकाबला 12 अक्टूबर को तहीती से होना है और असली चुनौती 14 अक्टूबर को सामने होगी जब पुरुष टीम का सामना चीन से होगा। थॉमस कप में भी ग्रुप की टॉप 2 टीमें अंतिम 8 में जगह बनाएंगी।

Quick Links