भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अक्‍टूबर में एक्‍शन में लौटेंगे

साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

भारतीय बैडमिंटन फैंस अपने पसंदीदा स्‍टार्स को एक्‍शन में देखना चाहते हैं, वो खुश हो जाएं। शीर्ष शटलर्स पीवी सिंधू, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और साई प्रणीत ने अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में डेनमार्क जाने की इच्‍छा जताई है, जहां वो थॉमस और उबर कप फाइनल्‍स में हिस्‍सा ले सकें। यह जानकारी मिली है। विश्‍व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्‍ल्‍यूएफ) द्वारा अप्रैल में विश्‍व टूर कैलेंडर को निलंबित किया था, जिसके बाद भारतीय शटलरों का यह पहला अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट होगा। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़‍ियों ने इन टूर्नामेंट्स में हिस्‍सा लेने में दिलचस्‍पी दिखाई है और इस बारे में भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) को सूचित भी किया है।

थॉमस कप (पुरुषों) और उबर (महिलाओं) कप फाइनल्‍स से अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन की वापसी होगी। यह बैडमिंटन टूर्नामेंट 3-11 अक्‍टूबर तक आरहुस में खेला जाएगा। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और कोचिंग स्‍टाफ आरहुस में सितंबर के तीसरे या चौथे सप्‍ताह में यात्रा करेंगे ताकि अनिवार्य क्‍वारंटीन से गुजरने के बाद टूर्नामेंट के दौरान जैव-सुरक्षित बबल में रह सके। डेनमार्क सरकार ने बाई को प्रक्रिया के लिए वीजा संबंधित दस्‍तावेजों की जानकारी ई-मेल के जरिये भेज दी है।

बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन का समायोजित कैलेंडर

कोरोना वायरस महामारी के कारण बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (बीडब्‍ल्‍यूएफ) ने हाल ही में समायोजित कैलेंडर में इंडिया ओपन सुपर 500 और सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट रद्द किए थे। बीडब्‍ल्‍यूएफ ने अपने बयान में कहा, 'बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (बीडब्‍ल्‍यूएफ) ने 2020 में एचएसबीसी बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर के समायोजित टूर्नामेंट पर लागू करेगी। डेनमार्क, आरहुस में टोटल बीडब्‍ल्‍यूएफ थॉमस और उबर कप फाइनल्‍स 2020 अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट कैलेंडर का हिस्‍सा रहेंगे और तय कार्यक्रम के मुताबिक 3-11 अक्‍टूबर 2020 में होंगे।' पता हो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च के बाद से बैडमिंटन स्‍पर्धाएं आयोजित नहीं हुई हैं।

बीडब्‍ल्‍यूएफ ने मई में नया अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन कैलेंडर जारी किया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह शुरू नहीं हो सका। बीडब्‍ल्‍यूएफ महाप्रबंधन थॉमस लुंड ने कहा था, 'कोविड-19 महामारी के कारण दोबारा जारी किया गया अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट कैंलेंडर आयोजित कराना मुमकिन नहीं था। सबसे बड़ी चुनौती हैं कि विभिन्‍न प्रदेशों में यात्रा का प्रबंधन, जहां विभिन्‍न एंट्री और सुरक्षा पाबंदी है। इसलिए समायोजित कैलेंडर बनाया गया।' बीडब्‍ल्‍यूएफ ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) अपने सदस्‍य संघों के साथ साझा करते हुए कहा कि मान्‍यता रद्द कर दिए जाएंगे और प्रतियोगियों को जगह में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बीडब्‍ल्‍यूएफ ने साथ ही घोषणा की है कि असली क्‍वालीफिकेशन चरण के दौरान टूर्नामेंट में कमाएं अंक बरकरार रखे जाएंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़