बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप से भारतीय टीम बाहर

मलेशिया में चल रहे एशिया बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप से भारत की महिला और पुरुष टीमें बाहर हो गई हैं। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पुरुष टीम को चीन से और महिला टीम को इंडोनेशिया से हार का सामना करना पड़ा। महिला टीम से केवल पीवी सिंधू ही एकमात्र मैच जीत पाईं। उन्होंने फितरियानी को 21-13, 24-22 से हराया। लेकिन इसके बाद अगले तीनों मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को महिला युगल में 5-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि प्रिया कुदरावल्ली को 8-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे महिला युगल में भी पीवी सिंधू और संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। पुरुषों के क्वार्टरफाइनल मैच में भारतीय टीम को चीन से 1-3 से हार मिली। केवल किदंबी श्रीकांती ही अपना मुकाबला जीत पाए। उन्होंने पहले सिंग्लस में शी युकी को 14-21, 21-16, 21-7 से हराया। हालांकि इसका फायदा बाकी के भारतीय खिलाड़ी नहीं उठा पाए। सत्विकसाईंराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी को जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। जबकि बी साई प्रणीथ भी अपना मुकाबला हार गए। मनु अत्री और बी सुमेथ को कड़े मुकाबले के बाद पराजय झेलनी पड़ी।